Delhi-Mumbai Expressway: इंदौर से वाया गोधरा-मुंबई की यात्रा होगी आसान, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे कॉरिडोर से 2 जगह जुड़ेगा इंदौर, यहां मैप से जानें सबकुछ

By मुकेश मिश्रा | Updated: August 11, 2023 19:07 IST2023-08-11T19:05:54+5:302023-08-11T19:07:12+5:30

Delhi-Mumbai Expressway: इंदौर में आउटर रिंग रोड यानी नया बाइपास बनाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएएचआई) के अधिकारियों ने 140 किलोमीटर के नए मार्ग का प्रस्ताव भेजा है।

Delhi-Mumbai Expressway Corridor Traveling from Indore via Godhra-Mumbai easy decision soon Outer Ring Road in Indore will connect at 2 places see map mp | Delhi-Mumbai Expressway: इंदौर से वाया गोधरा-मुंबई की यात्रा होगी आसान, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे कॉरिडोर से 2 जगह जुड़ेगा इंदौर, यहां मैप से जानें सबकुछ

file photo

Highlightsसांसद लालवानी ने नितिन गडकरी से जल्द ही निर्णय लेने का अनुरोध किया है।अगर मंजूरी मिलती है तो यह देश का दूसरा सबसे बड़ा बाइपास होगा। इंदौर को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर वाया गरोठ के पास जोड़ने की तैयारी हो चुकी है।

Delhi-Mumbai Expressway: इंदौर में नए बायपास पर जल्द ही निर्णय होगा। सांसद शंकर लालवानी ने राजमार्ग परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर इस पर जल्द निर्णय लेने का अनुरोध किया है। साथ ही, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर इंदौर की कनेक्टिविटी दो जगह से होगी। 

 

इंदौर में आउटर रिंग रोड यानी नया बाइपास बनाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएएचआई) के अधिकारियों ने 140 किलोमीटर के नए मार्ग का प्रस्ताव भेजा है। जिस पर सांसद लालवानी ने नितिन गडकरी से जल्द ही निर्णय लेने का अनुरोध किया है। इस बाइपास को अगर मंजूरी मिलती है तो यह देश का दूसरा सबसे बड़ा बाइपास होगा। 

इसके अलावा इंदौर को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर वाया गरोठ के पास जोड़ने की तैयारी हो चुकी है। साथ ही एक और नया रास्ता बनाया जाएगा जो सीधे गोधरा के पास इंदौर को जोड़ेगा यानी अगर इंदौर से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पकड़कर दिल्ली तक पहुंचना है तो वाया गरोठ जाना होगा।

सूरत, वडोदरा होते हुए मुंबई जाने के लिए वाया गोधरा एक नया रास्ता बनाया जाएगा। सांसद  लालवानी ने बताया कि  गडकरी जी आउटर बायपास पर उन्होंने जल्द फैसला लेने का आश्वासन दिया है। साथ ही, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे से गोधरा के पास इंदौर को एक और कनेक्टिविटी मिलेगी।

Web Title: Delhi-Mumbai Expressway Corridor Traveling from Indore via Godhra-Mumbai easy decision soon Outer Ring Road in Indore will connect at 2 places see map mp

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे