Delhi market: लहसुन कितने के भैया, 400 रुपये किलो?, सब्जी मंडी पहुंचे राहुल गांधी, देखें वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 24, 2024 12:20 IST2024-12-24T12:18:37+5:302024-12-24T12:20:41+5:30

Delhi Kalkaji vegetable market: आम लोगों का बजट कैसे बिगड़ रहा है और महंगाई ने किस तरह से सभी को परेशान कर रखा है।

Delhi Kalkaji vegetable market Garlic was once ₹40 today ₹400 peas 120 per kg Rahul reached rising inflation spoiled kitchen budget common man watch video | Delhi market: लहसुन कितने के भैया, 400 रुपये किलो?, सब्जी मंडी पहुंचे राहुल गांधी, देखें वीडियो

file photo

Highlightsग्राहकों के साथ खरीददारी करते हुए विक्रेताओं से बातचीत की।आम ज़रूरत की छोटी-छोटी चीजों पर समझौता करने पर मजबूर हैं।400 रुपये किलो लहसुन और 120 रुपये किलो मटर ने कैसे सबके बजट को हिला दिया है।

Delhi Kalkaji vegetable market: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सब्जियों की कीमतों में उछाल को लेकर मंगलवार को सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि आम लोगों की रसोई का बजट बिगड़ गया है, लेकिन सरकार कुंभकरण की नींद सोई हुई है। राहुल गांधी ने दिल्ली के कालकाजी इलाके की एक सब्जी मंडी का दौरा किया था। उन्होंने इस दौरे का एक वीडियो मंगलवार को अपने विभिन्न सोशल मीडिया हैंडल पर जारी किया। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने यह वीडियो ने अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट कर लिखा, "कुछ दिनों पहले एक स्थानीय सब्जी मंडी में पहुंच कर ग्राहकों के साथ खरीददारी करते हुए विक्रेताओं से बातचीत की। यह जाना कि आम लोगों का बजट कैसे बिगड़ रहा है और महंगाई ने किस तरह से सभी को परेशान कर रखा है।

लोग बढ़ती कीमतों से जूझ रहे हैं और आम ज़रूरत की छोटी-छोटी चीजों पर समझौता करने पर मजबूर हैं।" उन्होंने कहा, "हमने लहसुन, मटर, मशरूम और दूसरी सब्जियों के भाव पर चर्चा की और लोगों के असली अनुभव सुने। 400 रुपये किलो लहसुन और 120 रुपये किलो मटर ने कैसे सबके बजट को हिला दिया है। लोग खाएंगे क्या और बचाएंगे क्या।"

उनके मुताबिक, उन्होंने चाय पर बात करते हुए गृहणियों के जीवन की परेशानियों को नज़दीक से जाना कि किस प्रकार आमदनी वहीं रुकी हुई है और महंगाई लगातार बेतहाशा बढ़ रही है, किस प्रकार बचत असंभव हो गयी है और किस प्रकार सिर्फ खाने के खर्च पूरे करने के कारण 10 रुपये का रिक्शा भाड़ा भी जुटा पाना मुश्किल हो गया है।

राहुल ने कहा, "महंगाई का असर आपको भी महसूस हो रहा है। हमें बताएं, आप किस प्रकार इस समस्या से जूझ रहे हैं - बाज़ार का हाल तो पता ही है, आप भी अपने निजी अनुभव हमारे साथ साझा करें।" राहुल गांधी ने यह वीडियो ‘एक्स’ पर पोस्ट कर आरोप लगाया, "बढ़ती महंगाई ने बिगाड़ा आम आदमी की रसोई का बजट - कुंभकरण की नींद सो रही सरकार।"

Web Title: Delhi Kalkaji vegetable market Garlic was once ₹40 today ₹400 peas 120 per kg Rahul reached rising inflation spoiled kitchen budget common man watch video

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे