Delhi Interstate Bus Terminal ISBT: फास्टैग नहीं तो नो एंट्री?, नया ‘स्टैंड शुल्क’ 14-15 सितंबर की मध्यरात्रि से लागू, जानें रेट लिस्ट, दिल्ली से चलने वाली बसें
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 14, 2024 20:43 IST2024-09-14T20:42:17+5:302024-09-14T20:43:28+5:30
Delhi Interstate Bus Terminal ISBT: कश्मीरी गेट, आनंद विहार और सराय काले खां स्थित आईएसबीटी से चलने वाली ऐसी सभी बसों पर लागू होगा।

file photo
Delhi Interstate Bus Terminal ISBT: राष्ट्रीय राजधानी में अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (आईएसबीटी) से चलने वाली बसों के लिए नया ‘स्टैंड शुल्क’ शनिवार आधी रात से लागू होगा। राज निवास के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि संशोधित शुल्क केवल ‘फास्टैग’ आधारित प्रणाली के माध्यम से वसूला जाएगा और बिना फास्टैग के किसी भी बस को टर्मिनल परिसर में प्रवेश करने और परिचालन की अनुमति नहीं दी जाएगी। अधिकारियों ने कहा, “राज्य सरकार की बसों, एआईटीपी और अन्य निजी बसों (वैध परमिट के साथ) के अंतरराज्यीय संचालन के लिए नया ‘स्टैंड शुल्क’ 14-15 सितंबर की मध्यरात्रि से लागू होगा। यह कश्मीरी गेट, आनंद विहार और सराय काले खां स्थित आईएसबीटी से चलने वाली ऐसी सभी बसों पर लागू होगा।”
उन्होंने बताया कि वर्तमान में निजी बसों से अधिक किराया लिया जाता है, जिस वजह से वे आईएसबीटी परिसर के बाहर सड़कों पर अनाधिकृत रूप से वाहन पार्क करके यात्रियों को बैठाती हैं, जिससे सड़क पर भारी यातायात जाम की स्थिति पैदा होती है और राज्य द्वारा संचालित बसों को यात्री/राजस्व की हानि होती है। अधिकारियों ने बताया कि परिवहन विभाग इन बस टर्मिनल का उपयोग करके आने-जाने वाली अंतरराज्यीय बसों के लिए नयी दरें और मानदंड अधिसूचित करेगा।