दिल्ली सरकार ने पेट्रोल पर वैट घटाने का फैसला किया, आठ रुपये प्रति लीटर सस्ता होगा पेट्रोल: सूत्र

By भाषा | Updated: December 1, 2021 13:02 IST2021-12-01T13:02:32+5:302021-12-01T13:02:32+5:30

Delhi government has decided to reduce VAT on petrol, petrol will be cheaper by Rs 8 per liter: Sources | दिल्ली सरकार ने पेट्रोल पर वैट घटाने का फैसला किया, आठ रुपये प्रति लीटर सस्ता होगा पेट्रोल: सूत्र

दिल्ली सरकार ने पेट्रोल पर वैट घटाने का फैसला किया, आठ रुपये प्रति लीटर सस्ता होगा पेट्रोल: सूत्र

नयी दिल्ली, एक दिसंबर दिल्ली सरकार ने बुधवार को पेट्रोल पर वैट घटाने का फैसला किया, जिससे महानगर में ईंधन की कीमत में करीब आठ रुपये प्रति लीटर की कमी आएगी। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की एक बैठक में, यह निर्णय लिया गया कि पेट्रोल पर मूल्य वर्धित कर (वैट) को मौजूदा 30 प्रतिशत से घटाकर 19.4 प्रतिशत कर दिया जाएगा, जिससे ईंधन की कीमत में लगभग आठ रुपये प्रति लीटर की कमी आएगी।

सूत्रों ने बताया कि वैट में कटौती के बाद पेट्रोल की कीमत मौजूदा 103 रुपये प्रति लीटर से घटकर 95 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी।

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत उत्तर प्रदेश और हरियाणा की तुलना में अधिक है, जहां राज्य सरकारों ने केंद्र सरकार द्वारा ईंधन की कीमतों पर उत्पाद शुल्क को कम करने के बाद वैट में कटौती की घोषणा की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi government has decided to reduce VAT on petrol, petrol will be cheaper by Rs 8 per liter: Sources

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे