Delhi Government: 24-26 मार्च को दिल्ली बजट?, सीएम रेखा गुप्ता ने कहा- 5 को महिला और 6 मार्च को शिक्षा से जुड़े लोग से विधानसभा में मिलूंगी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 3, 2025 11:33 IST2025-03-03T11:29:42+5:302025-03-03T11:33:13+5:30

Delhi Government: पांच मार्च को विधानसभा परिसर में विभिन्न महिला संगठनों के प्रतिनिधियों से मिलेंगे। इसके अलावा, हम छह मार्च को शिक्षा क्षेत्र के हितधारकों और व्यापारियों के साथ चर्चा करेंगे।

Delhi Government Delhi Budget 24-26 March CM Rekha Gupta said meet women 5th people related education 6th March Assembly WhatsApp at 9999962025 contribute ViksitDelhi | Delhi Government: 24-26 मार्च को दिल्ली बजट?, सीएम रेखा गुप्ता ने कहा- 5 को महिला और 6 मार्च को शिक्षा से जुड़े लोग से विधानसभा में मिलूंगी

file photo

Highlightsव्हाट्सऐप नंबर भी साझा किया, जहां दिल्ली के निवासी बजट के लिए अपने सुझाव भेज सकते हैं। ‘संकल्प पत्र’ में किए गए सभी वादों को पूरा किया जाएगा और सरकार इस दिशा में युद्ध स्तर पर काम कर रही है।संवाददाता सम्मेलन में कैबिनेट मंत्री प्रवेश साहिब सिंह, आशीष सूद और मनजिंदर सिंह सिरसा मौजूद थे।

Delhi Government: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को कहा कि दिल्ली सरकार 24 से 26 मार्च के बीच विधानसभा में 2025-26 के लिए ‘विकसित दिल्ली’ बजट पेश करेगी। उन्होंने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के विभिन्न वर्गों के सुझावों को शामिल करके बजट तैयार किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘इसे जनता का बजट बनाने के लिए हम पांच मार्च को विधानसभा परिसर में विभिन्न महिला संगठनों के प्रतिनिधियों से मिलेंगे। इसके अलावा, हम छह मार्च को शिक्षा क्षेत्र के हितधारकों और व्यापारियों के साथ चर्चा करेंगे।’’

उन्होंने एक ईमेल आईडी और एक व्हाट्सऐप नंबर भी साझा किया, जहां दिल्ली के निवासी बजट के लिए अपने सुझाव भेज सकते हैं। गुप्ता ने दोहराया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के ‘संकल्प पत्र’ में किए गए सभी वादों को पूरा किया जाएगा और उनकी सरकार इस दिशा में युद्ध स्तर पर काम कर रही है।

गुप्ता ने कहा कि विधानसभा में अब तक नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (कैग) की केवल दो रिपोर्ट पेश की गई हैं और उनमें पहले ही पिछली आम आदमी पार्टी (आप) के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ कई भ्रष्टाचार के आरोप उजागर हो चुके हैं। उन्होंने कहा, ‘‘कैग की 12 और रिपोर्ट अभी पेश की जानी हैं तथा और भी अनियमितताएं सामने आने की संभावना है।’’ संवाददाता सम्मेलन में कैबिनेट मंत्री प्रवेश साहिब सिंह, आशीष सूद और मनजिंदर सिंह सिरसा मौजूद थे।

Web Title: Delhi Government Delhi Budget 24-26 March CM Rekha Gupta said meet women 5th people related education 6th March Assembly WhatsApp at 9999962025 contribute ViksitDelhi

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे