नयी संभावनाएं तलाशने युगांडा रवाना हुआ भारतीय उद्योगपतियों का प्रतिनिधिमडल

By भाषा | Updated: December 1, 2021 15:55 IST2021-12-01T15:55:19+5:302021-12-01T15:55:19+5:30

Delegation of Indian industrialists left for Uganda to explore new possibilities | नयी संभावनाएं तलाशने युगांडा रवाना हुआ भारतीय उद्योगपतियों का प्रतिनिधिमडल

नयी संभावनाएं तलाशने युगांडा रवाना हुआ भारतीय उद्योगपतियों का प्रतिनिधिमडल

शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश), एक दिसंबर सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों को बढ़ावा देने के लिए 21 सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को भारत से युगांडा रवाना हुआ। यह दल अपने उत्पादों के लिए बाजार ढूंढने और अपना उद्योग स्थापित करने की संभावनाओं को तलाशेगा।

इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने 'पीटीआई- भाषा' को बताया कि भारत के विभिन्न प्रदेशों से 21 सदस्यों का दल युगांडा के लिए आज रवाना हुआ है। इनमें से 11 सदस्य शाहजहांपुर से जा रहे हैं। आगामी तीन दिसंबर को युगांडा पहुंचने वाला यह दल वहां के प्रधानमंत्री रोविनाह नव्वाजा तथा राष्ट्रपति योवेरी मूसेवेनी से भी मुलाकात करेगा।

उन्होंने बताया कि उनके नेतृत्व में आयोजित हो रहे सात दिनों के इस भ्रमण कार्यक्रम में प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों की युगांडा के उद्योगपतियों के साथ बैठकें होने के अलावा प्रशासनिक स्तर पर भी कई बैठकें होंगी। इसके जरिये भारत का प्रतिनिधिमंडल युगांडा में अपने उत्पादों का बाजार तलाशने के साथ-साथ वहां अपनी औद्योगिक इकाइयों की स्थापना की संभावनाओं का आकलन भी करेगा।

गौरतलब है कि इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन भारत में कुटीर, लघु एवं मझोले उद्योगों की एक प्रतिनिधि संस्था है।

अग्रवाल ने बताया कि लंबे समय से चले आ रहे भारत और युगांडा के संबंधों को ध्यान में रखते हुए आईआईए की यह पहल द्विपक्षीय व्यापार, प्रौद्योगिकी विकास, कौशल विकास और उद्यमिता के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच संबंधों का विस्तार करने में मददगार साबित होगी।

गौरतलब है कि दो माह पूर्व युगांडा की उच्चायुक्त ग्रेस अकीलो तथा निवेश सचिव सूफिया ने शाहजहांपुर आकर उद्योगपतियों से मुलाकात की थी और उन्हें अपने देश में उद्योग स्थापित करने का निमंत्रण दिया था। इसी परिप्रेक्ष्य में यहां के उद्योगपतियों का एक दल युगांडा जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delegation of Indian industrialists left for Uganda to explore new possibilities

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे