सऊदी अरामको पर फैसले से रिलायंस की क्रेडिट गुणवत्ता पर असर नहीं: मूडीज

By भाषा | Updated: November 23, 2021 18:09 IST2021-11-23T18:09:58+5:302021-11-23T18:09:58+5:30

Decision on Saudi Aramco does not affect Reliance's credit quality: Moody's | सऊदी अरामको पर फैसले से रिलायंस की क्रेडिट गुणवत्ता पर असर नहीं: मूडीज

सऊदी अरामको पर फैसले से रिलायंस की क्रेडिट गुणवत्ता पर असर नहीं: मूडीज

नयी दिल्ली, 23 नवंबर रेटिंग एजेंसी मूडीज का कहना है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के तेल-से-लेकर-रसायन कारोबार में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी सऊदी अरब की कंपनी सऊदी अरामको को बेचने के फैसले पर पुनर्विचार करने से कंपनी की क्रेडिट गुणवत्ता पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

मूडीज इंवेस्टर्स सर्विस ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि सऊदी अरामको को हिस्सेदारी बिक्री होने से आरआईएल का बही-खाता और नकदी की स्थिति दोनों ही मजबूत होतीं, लेकिन इस सौदे पर फिर से विचार करने से आरआईएल की क्रेडिट गुणवत्ता पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

मूडीज ने कहा, ऐसा होने की वजह यह है कि कंपनी का बही खाता पहले से ही काफी मजबूत है और वह अपने तमाम कारोबार क्षेत्रों के लिए जरूरी निवेश की क्षमता रखती है।’’

आरआईएल ने गत 19 नवंबर को कहा था कि वह अपने तेल-से-लेकर-रसायन कारोबार को पूर्ण स्वामित्व वाली एक अनुषंगी को सुपुर्द करने के फैसले की समीक्षा करेगी। इस अनुषंगी के जरिये सऊदी अरामको समेत कुछ निवेशकों को इस कारोबार में हिस्सा बेचने की तैयारी थी।

मूडीज ने कहा है कि आरआईएल का कारोबार पुनर्गठन की समीक्षा का फैसला उसके तेल-से-लेकर-रसायन कारोबार और ऊर्जा कारोबार के बीच संबंध एवं समन्वय का जायजा लेने का मौका देगा। उसने कहा, ‘‘वर्ष 2035 तक कार्बन निरपेक्षता का लक्ष्य हासिल करने की कंपनी की योजना के लिहाज से यह अहम होगा।’’

मूडीज का मानना है कि रिलायंस की जामनगर रिफाइनरी उसके ऊर्जा कारोबार के नजरिये से भी अहम केंद्र साबित होगी। इसके अलावा रिलायंस को उम्मीद है कि सऊदी अरामको उसके मौजूदा कारोबार के लिए एक रणनीतिक साझेदार बनी रहेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Decision on Saudi Aramco does not affect Reliance's credit quality: Moody's

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे