दिसंबर में थोक महंगाई दर घटकर 3.58 फीसदी

By IANS | Updated: January 15, 2018 16:14 IST2018-01-15T16:11:58+5:302018-01-15T16:14:04+5:30

थोक मूल्य सूचकांक संशोधित आधार वर्ष 2011-12 पर आधारित है, और यह नवंबर में 3.93 फीसदी पर था। 

December Wholesale Inflation Eases To 3.58% | दिसंबर में थोक महंगाई दर घटकर 3.58 फीसदी

दिसंबर में थोक महंगाई दर घटकर 3.58 फीसदी

थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) पर आधारित देश की सालाना मुद्रास्फीति दर में दिसंबर में गिरावट दर्ज की गई है और यह 3.58 फीसदी रही। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी डब्ल्यूपीआई के आंकड़ों के मुताबिक, थोक मूल्य सूचकांक संशोधित आधार वर्ष 2011-12 पर आधारित है, और यह नवंबर में 3.93 फीसदी पर था। 

हालांकि 2016 के दिसंबर का डब्ल्यूपीआई 2.10 फीसदी था। मंत्रालय ने बयान में कहा है, "चालू वित्त वर्ष में मुद्रास्फीति की वृद्धि दर अबतक 2.21 फीसदी रही है, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में 3.71 फीसदी की वृद्धि दर थी।"क्रमिक आधार पर, डब्ल्यूपीआई में 22.62 फीसदी का भार रखने वाली प्राथमिक वस्तुओं की मुद्रास्फीति दर बढ़कर 3.86 फीसदी रही, जो कि नवंबर में 5.28 फीसदी थी। 

समीक्षाधीन माह में खाद्य पदार्थो की थोक महंगाई दर 4.72 फीसदी रही, जबकि इसके पिछले महीने यह 6.06 फीसदी थी। साल-दर-साल आधार पर, दिसंबर में खाद्य पदार्थो की कीमतों में 4.72 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई, जो नवंबर की तुलना में केवल 0.07 फीसदी अधिक है। 
 

Web Title: December Wholesale Inflation Eases To 3.58%

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे