डीसीएम श्रीराम का चौथी तिमाही शुद्ध मुनाफा 15 प्रतिशत बढ़कर 232 करोड़ रुपए हुआ
By भाषा | Updated: May 4, 2021 21:05 IST2021-05-04T21:05:19+5:302021-05-04T21:05:19+5:30

डीसीएम श्रीराम का चौथी तिमाही शुद्ध मुनाफा 15 प्रतिशत बढ़कर 232 करोड़ रुपए हुआ
नयी दिल्ली, चार मई डीसीएम श्रीराम ने मजबूत बिक्री के सहारे वित्तीय वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही में 15.42 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 232 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया।
नियामकीय सूचना के अनुसार पिछले वित्तीय वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 201.27 करोड़ रुपए था।
वहीं बीते वित्तीय वर्ष की आखिरी तिमाही में कंपनी की कुल आय 2,221.42 करोड़ रुपए और व्यय 1,912.92 करोड़ रुपए रहा जबकि 2019-20 की आखिरी तिमाही में यह क्रमश: 1,928.77 करोड़ रुपए और 1,680.72 करोड़ रुपए था।
वित्तीय वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही में कंपनी का कुल रिण 180 करोड़ रुपए रहा जबकि 2019-20 की इसी तिमाही में यह 1,623 करोड़ रुपए था।
कंपनी के निदेशक मंडल ने 2020- 21 के लिये कंपनी के शेयरधारकों को दो रुपये अंकित मूल्य के शेयर पर 3.80 रुपये प्रति शेयर का अंतिम लाभांश देने की सिफारिश की है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।