डीएंडबी इंडिया, एनएसआईसी ने एमएसएमई की वृद्धि के लिये किया समझौता

By भाषा | Updated: November 5, 2020 23:31 IST2020-11-05T23:31:53+5:302020-11-05T23:31:53+5:30

D&B India, NSIC sign agreement for growth of MSME | डीएंडबी इंडिया, एनएसआईसी ने एमएसएमई की वृद्धि के लिये किया समझौता

डीएंडबी इंडिया, एनएसआईसी ने एमएसएमई की वृद्धि के लिये किया समझौता

नयी दिल्ली, पांच नवंबर डन एंड ब्रैडस्ट्रीट इंफॉर्मेशन सर्विसेज इंडिया ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों (एमएसएमई) की वृद्धि को बढ़ावा देने वाला एक पारिस्थितिकी तंत्र बनाने के लिये राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम (एनएसआईसी) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं। एक बयान में इसकी जानकारी दी गयी।

बयान के अनुसार, ‘‘यह साझेदारी भारत में एमएसएमई को उनकी दृश्यता बढ़ाने, वैश्विक बाजारों तक पहुंच बढ़ाने, संभावित ग्राहकों को खोजने, नये आपूर्तिकर्ताओं और चैनल भागीदारों की तलाश करने, जोखिम का प्रबंधन करने तथा विकास के अवसरों की पहचान करने में मदद करेगी।’’

यह साझेदारी एनएसआईसी के देशव्यापी नेटवर्क कार्यालयों और तकनीकी केंद्रों के माध्यम से डन एंड ब्रैडस्ट्रीट के डेटा व एनालिटिक्स समाधान तक भारतीय एमएसएमई को पहुंच मुहैया करायेगी।

Web Title: D&B India, NSIC sign agreement for growth of MSME

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे