बिहार सरकार का पेट्रोल पर बड़ा ऐलान, सबसे ज्यादा कम किया रेट

By स्वाति सिंह | Published: October 6, 2018 08:15 AM2018-10-06T08:15:34+5:302018-10-06T08:15:34+5:30

Petrol and Diesel prices in Bihar: इससे पहले शुक्रवार शाम को बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा था कि राज्य सरकार को वित्त मंत्री अरुण जेटली को कोई पत्र नहीं मिला है। सुशील मोदी ने कहा कि पेट्रोल और डीजल पर वैल्यू एडेड टैक्स (VAT) घटाने का निर्णय जेटली का पत्र मिलने के बाद किया जाएगा।

Day after Centre's appeal, Bihar reduces prices of petrol and diesel | बिहार सरकार का पेट्रोल पर बड़ा ऐलान, सबसे ज्यादा कम किया रेट

बिहार सरकार का पेट्रोल पर बड़ा ऐलान, सबसे ज्यादा कम किया रेट

पटना, 6 अक्टूबर: पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों से परेशान आमजन को केंद्र सरकार द्वारा राहत देने के बाद शुक्रवार को बिहार सरकार ने भी वैट कम करने का ऐलान कर दिया। नितीश सरकार द्वारा वैट कम करने से बिहार में पेट्रोल प्रति लीटर 2.52 रुपया और डीजल 2.55 रुपया प्रति लीटर हो गया है। इसमें केंद्र की राहत जोड़ने के बाद बिहार में पेट्रोल 5.02 प्रति लीटर रुपये और डीजल 5.05 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है।

बिहार सरकार द्वारा वैट में हुई कटौती का असर शुक्रवार आधी रात से लागू हो चुका है। 

डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कर रहे थे इस बात का इंतजार 

इससे पहले शुक्रवार शाम को बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा था कि राज्य सरकार को वित्त मंत्री अरुण जेटली को कोई पत्र नहीं मिला है। सुशील मोदी ने कहा कि पेट्रोल और डीजल पर वैल्यू एडेड टैक्स (VAT) घटाने का निर्णय जेटली का पत्र मिलने के बाद किया जाएगा।

नरेंद्र मोदी सरकार की तरफ से वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी (उत्पाद शुल्क) घटाने का फैसला किए जिससे देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत में करीब ढाई रुपये की कमी आई। 

 पेट्रोल डीजल पर अरुण जेटली का बयान

वित्तमंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फेंस कर पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी प्रति लीटर 1.50 रुपये कम करने का ऐलान किया था। कुल मिलाकर पेट्रोल-डीजल के दामों में ढाई रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई। ऐलान के इसके कुछ देर बाद मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती कर दी।

मोदी सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाने के बाद अब उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, झारखण्ड, महाराष्ट्र और ओडिशा ने भी इन उत्पादों पर वस्तु एवं सेवा कर (VAT) कम कर दिया। केंद्र सरकार और राज्य सरकार के इन फैसलों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में करीब 5 रुपये की कमी देखी गई। 

English summary :
Troubled by the continuous rise in prices of petrol and diesel, Nitish Kumar lead government of Bihar also announced to reduce the VAT after relief by in the petroleum price by the Naredra Modi lead central government. On reducing VAT by Nitish government, petrol price will cost Rs 2.52 per liter and diesel 2.55 rupees per liter cheaper in Bihar. After additional relief by the Centeral government, petrol rates in Bihar has been reduced by Rs 5.02 per liter and diesel by Rs 5.05 per liter.


Web Title: Day after Centre's appeal, Bihar reduces prices of petrol and diesel

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे