दास ने पिछली तारीख से कराधान को समाप्त करने के सरकार के कदम को सराहा

By भाषा | Updated: August 6, 2021 15:36 IST2021-08-06T15:36:29+5:302021-08-06T15:36:29+5:30

Das lauds government's move to end taxation retrospectively | दास ने पिछली तारीख से कराधान को समाप्त करने के सरकार के कदम को सराहा

दास ने पिछली तारीख से कराधान को समाप्त करने के सरकार के कदम को सराहा

मुंबई, छह अगस्त भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकान्त दास ने सरकार के पिछली तारीख से कराधान को समाप्त करने के फैसले का स्वागत करते हुए इसे सही समय पर उठाया गया सही कदम करार दिया।

केंद्रीय बैंक के गवर्नर ने महामारी की वजह से पैदा हुए संकट पर सरकार के रुख को दूरदर्शी और सोच-समझकर उठाया गया कदम बताया।

सरकार ने बृहस्पतिवार को लोकसभा में विधेयक पेश कर कंपनियों पर पिछली तारीख से सभी कर मांग वापस लेने की घोषणा की। सरकार ने कहा है कि वह केयर्न एनर्जी और वोडाफोन जैसी कंपनियों पर इस तरह की कर मांग को वापस लेगी और उनसे जुटाए गए करीब 8,100 करोड़ रुपये लौटाएगी।

द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा के बाद शुक्रवार को संवाददाताओं से बातचीत में गवर्नर ने कहा, ‘‘यह मेरा आकलन है। मैं राजस्व सचिव और आर्थिक मामलों का सचिव रहा हूं। पिछली तारीख से कराधान लंबे समय से लंबित मुद्दा है। यह विधेयक एक अच्छा कदम है। निश्चित रूप से यह स्वागतयोग्य कदम है।’’

इस बारे में एक सवाल पर दास ने कहा कि सरकार इसमें यदि कोई कार्रवाई नहीं करती, तो हम उसे दोष देते हैं। यदि कोई कार्रवाई करती है, तो इसे दबाव में उठाया गया कदम बताते हैं।

दास ने कहा, ‘‘यह ऐसी स्थिति नहीं हो सकती है, जिसमें आप कहते हैं कि ‘चित मैं जीता, पट तुम हारे’।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Das lauds government's move to end taxation retrospectively

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे