डेमलर इंडिया की दो साल में पूरे भारत में कुल 350 डीलरशिप तैयार की योजना

By भाषा | Updated: December 6, 2020 19:01 IST2020-12-06T19:01:41+5:302020-12-06T19:01:41+5:30

Daimler India plans to build a total of 350 dealerships across India in two years | डेमलर इंडिया की दो साल में पूरे भारत में कुल 350 डीलरशिप तैयार की योजना

डेमलर इंडिया की दो साल में पूरे भारत में कुल 350 डीलरशिप तैयार की योजना

मुंबई, छह दिसंबर वाणिज्यिक वाहन निर्माता डेमलर इंडिया की योजना अगले दो वर्षों के दौरान पूरे भारत में कम से कम 350 डीलरशिप का नेटवर्क तैयार करने की है।

कंपनी ने हाल में 10 नए टचप्वाइंट स्थापित किए हैं, और वह बाजार में अपनी पैठ बढ़ाने की कोशिश कर रही है।

डेमलर इंडिया कॉमर्शियल व्हीकल (डीआईसीवी) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्यकाम आर्य ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘हम देश में एकमात्र वाणिज्यिक वाहन निर्माता हैं, जो डीलरशिप नेटवर्क का विस्तार कर रहा है। पिछले साल के अंत में हमारे 230 टचप्वाइंट थे और इस साल दिसंबर तक हमारा लक्ष्य 250 से अधिक टचप्वाइंट करने का है। हमारी योजना 2022 तक कम से कम 350 डीलरशिप तैयार करने की है।’’

चेन्नई स्थित कंपनी अपनी बिक्री प्रक्रिया सहित विभिन्न आयामों में डिजिटलकरण पर जोर दे रही है और आने वाले समय में ग्राहकों के लिए सुविधाएं बढाने की इसकी योजना है।

डेमलर इंडिया का विनिर्माण संयंत्र चेन्नई के पास ओरागडम में है, जहां वह नौ से 55 टन के ट्रक, भारतबेंज बसों, मर्सिडीज-बेंज कोच और बस की चेसिस बनाती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Daimler India plans to build a total of 350 dealerships across India in two years

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे