आज का भाव: गेहूं के दाम बढ़ने से आटा हुआ महंगा, सोने के भाव में गिरावट

By भाषा | Published: July 24, 2018 06:27 PM2018-07-24T18:27:20+5:302018-07-24T18:27:20+5:30

दिल्ली में गेहूं मध्य प्रदेश (देसी) और गेहूं दड़ा (मिल के लिए) दोनों का भाव 20-20 रुपये बढ़कर क्रमश: 2,260-2,360 और 1,970-1,975 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

daily market 23 july 2018: gold price down day and Wheat Prices hike | आज का भाव: गेहूं के दाम बढ़ने से आटा हुआ महंगा, सोने के भाव में गिरावट

आज का भाव: गेहूं के दाम बढ़ने से आटा हुआ महंगा, सोने के भाव में गिरावट

नई दिल्ली, 24 जुलाई: आटा मिलों की ओर से उठाव बढ़ने के चलते स्थानीय थोक अनाज बाजार में आज गेहूं का भाव 20 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ गया।मांग निकलने से ज्वार, बाजरा और जौ के भाव में भी मजबूती देखी गई। बाजार सूत्रों ने कहा कि उत्पादक क्षेत्रों से बाधित आपूर्ति के बीच आटा मिलों की मांग बढ़ने से गेहूं में तेजी रही।

दिल्ली में गेहूं मध्य प्रदेश (देसी) और गेहूं दड़ा (मिल के लिए) दोनों का भाव 20-20 रुपये बढ़कर क्रमश: 2,260-2,360 और 1,970-1,975 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

पीएनबी फ्रॉड: प्रत्यर्पण की कोशिश शुरू होते ही अमेरिका से भागा मेहुल चौकसी

आज बंद भाव (रुपये प्रति क्विंटल में) इस प्रकार रहे...

गेहूं म.प्र. (देसी) 2,260 - 2,360 रुपये, गेहूं दड़ा (मिल के लिए) 1,970 - 1,975 रुपये, चक्की आटा (डिलीवरी) 1,980 - 1,985 रुपये, आटा राजधानी (10 किलोग्राम) 250 - 280 रुपये, शक्तिभोग (10 किलोग्राम) 275 - 310 रुपये, रोलर फ्लोर मिल 1,060 - 1,080 रुपये (50 किलोग्राम) , मैदा 1,120 - 1,130 रुपये (50 किलोग्राम) और सूजी 1,180 - 1,190 रुपये (50 किलोग्राम)।

बासमती चावल (लालकिला) 10,700 रुपये, श्री लाल महल 11,300 रुपये, सुपर बासमती चावल 9,900 रुपये, बासमती सामान्य नया 7,400 - 7,500 रुपये, चावल पूसा (1121) 6,700 - 6,800 रुपये, परमल कच्चा 2,425 - 2,450 रुपये, परमल वैन्ड 2,525 - 2,575 रुपये, सेला 3,050 - 3,150 रुपये और चावल आईआर-आठ 2,025 - 2,075 रुपये, बाजरा 1,330 - 1,335 रुपये, ज्वार पीला 1,800 - 1,850 रुपये, ज्वार सफेद 2,950 - 3,050 रुपये, मक्का 1,270 - 1,275 रुपये, जौ 1,570 - 1,580 रुपये।

 सोना, चांदी के भाव

देश के चार महानगरों के सर्राफा बाजार में आज सोना, चांदी के बंद भाव इस प्रकार रहे: दिल्ली मुंबई कोलकाता चेन्नई सोना-22 कैरेट(प्रति 10 ग्राम): 30,690 ... 29,920 ... 28,890 ... 28,630 चांदी (प्रति किलोग्राम): ....... 39,325 ... 38,205 ... 38,450 ... 41,600

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: daily market 23 july 2018: gold price down day and Wheat Prices hike

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे