डाबर ने नींबू के स्वाद के साथ ‘हाजमोला लिमकोला’ पेश किया

By भाषा | Updated: September 10, 2021 19:40 IST2021-09-10T19:40:24+5:302021-09-10T19:40:24+5:30

Dabur introduces 'Hajmola Limcola' with lemon flavor | डाबर ने नींबू के स्वाद के साथ ‘हाजमोला लिमकोला’ पेश किया

डाबर ने नींबू के स्वाद के साथ ‘हाजमोला लिमकोला’ पेश किया

नयी दिल्ली, 10 सितंबर दैनिक उपयोग के उत्पाद बनाने वाली देशी कंपनी डाबर इंडिया लि. ने शुक्रवार को पाचन से जुड़ी गोली हाजमोला की श्रेणी में आने वाले उत्पादों का दायरा बढ़ाते हुए नया उत्पाद

‘हाजमोला लिमकोला’ पेश किया।

डाबर इंडिया ने एक बयान में कहा कि हाजमोला लिमकोला एक पाचन गोली है। इस टैबलेट में हाजमोला में कुछ बदलाव के साथ नींबू का मिश्रण है।

कंपनी के भारत में विपणन प्रमुख (ओटीसी-ओवर द काउंटर) अजय सिंह परिहार ने कहा, ‘‘उपभोक्ता को लेकर हमारा शोध बताता है कि ग्राहक नींबू के स्वाद वाली चटपटी चीज को पसंद करते है....।’’

उन्होंने कहा कि यह हमारे उपभोक्ताओं को नींबू के चटकारे के साथ उनका पसंदीदा हाजमोला प्रदान करने की हमारी महत्वाकांक्षा के अनुरूप है।

कंपनी ने इस उत्पाद का विज्ञापन फिल्म अभिनेता अजय देवगन के साथ अखबारों, पत्रिकाओं, डिजिटल और रेडियो पर शुरू किया है।

इस मौके पर अजय देवगन ने कहा, ‘‘यह मजेदार, स्वादिष्ट और सही मायने में चटपटा है। मैं अपने सभी प्रशंसकों तक हाजमोला लिमकोला की स्वादिष्ट दुनिया को पहुंचाने के लिए उत्सुक हूं।’’

देश में ब्रांड वाली पाचन गोलियों में 50 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हाजमोला की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dabur introduces 'Hajmola Limcola' with lemon flavor

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे