डाबर तेजी से बढ़ते डायपर बाजार में उतरी

By भाषा | Updated: October 27, 2021 21:03 IST2021-10-27T21:03:47+5:302021-10-27T21:03:47+5:30

Dabur enters the fast growing diaper market | डाबर तेजी से बढ़ते डायपर बाजार में उतरी

डाबर तेजी से बढ़ते डायपर बाजार में उतरी

नयी दिल्ली, 27 सितंबर डाबर इंडिया लिमिटेड ने अपनी शिशु देखभाल उत्पाद श्रृंखला का विस्तार करते हुए डायपर श्रेणी में प्रवेश करने की घोषणा की है

एक संयुक्त बयान के अनुसार डाबर के 'बेबी सुपर पैंट्स' डायपर को 'बिग सेल डे' वाले दिन ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट पर पेश किया जाएगा।

डाबर इंडिया के ई-कॉमर्स कारोबार प्रमुख स्मर्थ खन्ना ने कहा, ‘‘हमारा प्रयास लगातार रहा है कि हम अपने ग्राहकों को कुछ नया और अलग दें। हम इस उत्पाद को लेकर उत्साहित हैं।’’

फ्लिपकार्ट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (सौंर्दय, सामान्य सामान एवं होम) मनीष कुमार ने कहा, ’’शिशु देखभाल श्रेणी में पिछले कुछ वर्षों में वृद्धि हुई है और माता-पिता गुणवत्ता और सुरक्षा के प्रति जागरूक होते जा रहे हैं।’’

उल्लेखनीय है कि साफ़-सफाई के प्रति बढ़ती सजगता, उपभोक्ताओं की खरीदने की क्षमता तथा तेजी से बढ़ रही मध्यवर्गीय आबादी से देश के डायपर बाजार में वृद्धि देखी गई है।

एक रिपोर्ट के अनुसार भारत के डायपर बाजार का आकार 2020 तक लगभग 1.06 अरब डॉलर था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dabur enters the fast growing diaper market

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे