डाबर के सीईओ ने कहा, शहरों में बिक्री में वृद्धि अभी कोविड-पूर्व से कम

By भाषा | Updated: November 7, 2021 14:26 IST2021-11-07T14:26:25+5:302021-11-07T14:26:25+5:30

Dabur CEO said, sales growth in cities is still less than pre-Kovid | डाबर के सीईओ ने कहा, शहरों में बिक्री में वृद्धि अभी कोविड-पूर्व से कम

डाबर के सीईओ ने कहा, शहरों में बिक्री में वृद्धि अभी कोविड-पूर्व से कम

नयी दिल्ली, सात नवंबर डाबर इंडिया की शहरी बिक्री में सुधार हो रहा है और अभी यह ग्रामीण बाजारों की तुलना में बेहतर रुख दर्शा रही है। वहीं ग्रामीण इलाकों में कंपनी की बिक्री कोविड-19 की दूसरी लहर के बावजूद जुझारू क्षमता दिखा रही है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह बात कही है।

डाबर इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मोहित मल्होत्रा ने कहा कि वृद्धि के बावजूद शहरी बाजार में बिक्री अभी कोविड-पूर्व के स्तर पर नहीं पहुंची है। प्रतिबंधों में ढील और ई-कॉमर्स मंचों पर बिक्री के नए चलन से हालांकि शहरी बिक्री में सुधार हो रहा है।

मल्होत्रा ने पिछले हफ्ते निवेशकों के साथ कॉन्फ्रेंस कॉल में कहा, ‘‘मेरे विचार में आगे चलकर शहरी बिक्री की तुलना में ग्रामीण बिक्री में अधिक वृद्धि होगी, कम से कम हमारे मामले में ऐसा ही है। हम अपने बुनियादी ढांचे में सुधार भी कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि कंपनी ग्रामीण ढांचे में लगातार निवेश कर रही है।

डाबर इंडिया के बिक्री नेटवर्क में 83,500 गांव हैं। कंपनी का इरादा अगले साल तक इनकी संख्या बढ़ाकर 90,000 करने का है।

उन्होंने कहा कि आगे चलकर ग्रामीण क्षेत्रों में बिक्री जुझारू क्षमता दिखाएगी। यह लगभग 26 प्रतिशत के आधार के साथ 12 प्रतिशत की दर से बढ़ रही है। वही 18 प्रतिशत के आधार पर शहरी बिक्री करीब नौ प्रतिशत की दर से बढ़ रही है।

कंपनी हालांकि कच्चे माल की कीमतों में वृद्धि को लेकर चिंतित है, जिसमे अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान भी वृद्धि जारी है।

मल्होत्रा ने कहा कि ग्रामीण बाजार हमारे लिए अच्छा संकेत दे रहे हैं। ‘‘मानसून शानदार रहा है, कटाई अच्छी रही है। मनरेगा की व्यवस्था अच्छी है तथा ग्रामीण बाजारों में बेरोजगारी की दर अभी निचले स्तर पर है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dabur CEO said, sales growth in cities is still less than pre-Kovid

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे