मुंबई, 10 दिसंबर विधि सेवा देने वाली देश की प्रमुख कंपनी सिरिल अमरचंद मंगलदास ने सिंगापुर में अपना पहला विदेशी कार्यालय खोलने की घोषणा की है। उसने बताया कि यह अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता सहित भारतीय कानून विशेषज्ञता की पेशकश करने वाला और विदेशी कानून सेवाएं देने के लिए लाइसेंस प्राप्त कार्यालय होगा।
कंपनी ने गांधीनगर में हाल में ‘गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक सिटी (गिफ्ट)’ में कार्यालय खोला जिसके साथ देश में इसके अब छह कार्यालय हो गए हैं।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसके सिंगापुर स्थित कार्यालय का नेतृत्व विवेक कठपालिया करेंगे। वह इसके मुख्य कार्यपालक और प्रबंध निदेशक होंगे जबकि दीप्ति बेदी निदेशक होंगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।