महंगाई: 7 वर्षों में दुगने बढ़ गए सिलेंडर के दाम, केरोसीन भी महंगा, पेट्रोल और डीजल ने किया बेहाल, देखें लिस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 10, 2021 05:11 PM2021-03-10T17:11:57+5:302021-03-10T17:13:50+5:30

केंद्रीय प्राकृतिक गैस व पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि बीते 7 साल में घरेलू रसोई गैस की कीमतें दोगुनी होकर 819 रुपए प्रति सिलेंडर पर पहुंच गई हैं.

Cylinder prices doubled 7 years kerosene expensive petrol and diesel list pm narendra modi | महंगाई: 7 वर्षों में दुगने बढ़ गए सिलेंडर के दाम, केरोसीन भी महंगा, पेट्रोल और डीजल ने किया बेहाल, देखें लिस्ट

इस साल अब तक घरेलू सब्सिडी वाला सिलेंडर 225 रुपए महंगा हुआ है. (file photo)

Highlightsकेंद्र सरकार ने पिछले कुछ समय में रसोई गैस सिलेंडर के दाम में जबरदस्त वृद्धि की है.पेट्रोल और डीजल की कीमतें भी पूरे देश में रिकॉर्ड ऊंचाई पर हैं.पेट्रोल-डीजल पर टैक्स कलेक्शन में 459 फीसदी का उछाल आया है.

नई दिल्लीः सरकार ने स्वयं माना कि पिछले सात वर्षों में घरेलू रसोई गैस की कीमतें दोगुनी होकर 819 रुपए प्रति सिलेंडर पर पहुंच गई हैं.

पेट्रोलियम मंत्रालय ने तेल की बढ़ती कीमतों पर सवालों के लिखित जवाब में बताया कि इस मूल्य वृद्धि के साथ ही पेट्रोल और डीजल पर कर में बढ़ोतरी से कलेक्शन में 459 % से ज्यादा का इजाफा हुआ है. घरेलू गैस की खुदरा बिक्री कीमत एक मार्च 2014 को 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत 410.50 रुपए थी. जबकि इस महीने सिलेंडर की कीमत 819 रुपए पर पहुंच गई है.

मालूम हो कि इस साल अब तक घरेलू सब्सिडी वाला सिलेंडर 225 रुपए महंगा हुआ है. दिसंबर 2020 में घरेलू एलपीजी सिलेंडर 594 रु पए का था. पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम के तहत गरीबों को मार्च 2014 में एक लीटर केरोसीन 14.96 रुपए पर मिल रहा था, लेकिन अब इसकी कीमत बढ़कर 35.35 रुपए हो गई है.

पेट्रोल-डीजल पर बढ़ा कर संग्रह लोकसभा में बताया गया कि मौजूदा समय में सरकारी क्षेत्र की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां अंतरराष्ट्रीय उत्पाद की कीमत, एक्सचेंज रेट, टैक्स स्ट्रक्चर, इनलैंड फ्राइट के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत तय करती हैं. 2013 में दोनों ईंधन पर जमा टैक्स 52,537 करोड़ रु पए था, जो 2019-20 में बढ़कर 2.13 लाख करोड़ रुपए हो गया.

वहीं वित्त वर्ष 2020-21 के 11 महीनों में कर संग्रह बढ़कर 2.94 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया है. आज नहीं बढ़ाई कीमत ज्ञात हो कि सरकार ने आज सरकारी तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई वृद्धि नहीं की. दिल्ली में पेट्रोल का दाम 91.17 रुपए जबकि डीजल का दाम 81.47 रु पए प्रति लीटर है. वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत 97.57 रुपए व डीजल की कीमत 88.60 रुपए प्रति लीटर है.

Web Title: Cylinder prices doubled 7 years kerosene expensive petrol and diesel list pm narendra modi

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे