वाहन क्षेत्र के लिए मौजूदा त्योहारी सीजन एक दशक में सबसे खराब रहा : फाडा

By भाषा | Updated: November 2, 2021 22:18 IST2021-11-02T22:18:02+5:302021-11-02T22:18:02+5:30

Current festive season worst for auto sector in a decade: FADA | वाहन क्षेत्र के लिए मौजूदा त्योहारी सीजन एक दशक में सबसे खराब रहा : फाडा

वाहन क्षेत्र के लिए मौजूदा त्योहारी सीजन एक दशक में सबसे खराब रहा : फाडा

नयी दिल्ली, दो नवंबर वाहन डीलरों के निकाय फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) ने कहा है कि कारोबार की दृष्टि से मौजूदा त्योहारी सीजन पिछले एक दशक में सबसे खराब रहा है।

फाडा के सदस्यों में 15,000 से अधिक वाहन डीलर शामिल हैं। इन सदस्यों के देशभर में 26,500 से अधिक शोरूम हैं।

फाडा के अध्यक्ष विन्केश गुलाटी ने कहा कि चिप की कमी से यात्री वाहन खंड में आपूर्ति प्रभावित हुई है।

उन्होंने बयान में कहा, ‘‘यह वाहन खुदरा क्षेत्र के लिए पिछले एक दशक का सबसे खराब त्योहारी सीजन रहा है। चिप की कमी से यात्री वाहन खंड में आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हुई है। इससे एसयूवी, कॉम्पैक्ट एसयूवी और लग्जरी खंड में वाहनों की काफी कमी हो गई है।’’

उन्होंने कहा कि प्रवेश स्तर के वाहन खंड में भी मांग काफी कम है क्योंकि ग्राहक आज अपनी स्वास्थ्य जरूरतों के लिए पैसा बचा रहे हैं।

गुलाटी ने कहा कि प्रवेश स्तर का दोपहिया खंड भी ग्रामीण क्षेत्रों में दिक्कतों तथा ईंधन की कमी की वजह से रफ्तार नहीं पकड़ पा रहा है। ‘‘लोग ऊंचे मूल्य का सामान खरीदने के बजाय स्वास्थ्य जरूरतों के लिए बचत कर रहे हैं।’’

हालांकि, उन्होंने कहा कि वाणिज्यिक वाहन खंड में स्थिति थोड़ी बेहतर है और माल की आवाजाही के लिए वाणिज्यिक वाहनों की मांग बढ़ रही है।’’

धनतेरस के शुभ अवसर पर लोग वाहनों की आपूर्ति लेते हैं। हालांकि, अभी प्रमुख कंपनियों ने इस बारे में आंकड़े नहीं दिए हैं।

एमजी मोटर ने जरूर कहा है कि उसने इस अवसर पर अपने ग्राहकों को मध्यम आकार की एसयूवी एस्टर की 500 इकाइयों की आपूर्ति की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Current festive season worst for auto sector in a decade: FADA

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे