सीएससी, वोडाफोन आईडिया फाउंडेशन ने कमजोर वर्गों के टीकाकरण के लिए हाथ मिलाया
By भाषा | Updated: August 20, 2021 21:20 IST2021-08-20T21:20:28+5:302021-08-20T21:20:28+5:30

सीएससी, वोडाफोन आईडिया फाउंडेशन ने कमजोर वर्गों के टीकाकरण के लिए हाथ मिलाया
इलेक्ट्रॉनिक और आईटी मंत्रालय के अधीनस्थ आम सेवा केंद्र (सीएससी), तथा वोडाफोन आइडिया फाउंडेशन ने कमजोर वर्गों के कोविड-19 टीकाकरण के लिए हाथ मिलाया है। एक बयान के अनुसार यह पहल देश में कमजोर और वंचित वर्ग के लोगों पर केंद्रित होगी। वोडाफोन आइडिया फाउंडेशन दरअसल वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) की कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) इकाई है। बयान में गया कहा, ‘‘सीएससी की सीएसआर और शिक्षा इकाई सीएससी एकेडमी, ग्रामीण स्तर के उद्यमियों (वीएलई) के माध्यम से देश भर में टीकाकरण के लिए दस लाख लाभार्थियों के पंजीकरण और टीकाकरण के लिए बुकिंग में मदद करेगी।’’ इस पहल में वीएलई झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालों और दिहाड़ी पर काम करने वाले मजदूरों की पहचान करने और उन तक पहुंचने के लिए एक केंद्र बिंदु के रूप में काम करेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।