सीएससी, टाटा पावर गांवों में 10,000 सौर ऊर्जा चालित छोटे ग्रिड स्थापित करेगी

By भाषा | Published: April 15, 2021 11:44 PM2021-04-15T23:44:32+5:302021-04-15T23:44:32+5:30

CSC, Tata Power to install 10,000 solar-powered small grids in villages | सीएससी, टाटा पावर गांवों में 10,000 सौर ऊर्जा चालित छोटे ग्रिड स्थापित करेगी

सीएससी, टाटा पावर गांवों में 10,000 सौर ऊर्जा चालित छोटे ग्रिड स्थापित करेगी

नयी दिल्ली, 15 अप्रैल सरकार की ई-संचालन सेवा इकाई सीएससी ने बृहस्पतिवार को टाटा पावर के साथ गठजोड़ की घोषणा की। यह भागीदारी देश के ग्रामीण क्षेत्रों में सौर बिजली चालित छोटे आकार के ग्रिड और वाटर पंपों के लिये है।

इसके तहत टाटा पावर गांवों में रहने वालों के लिये साझा सेवा केंद्रों (सीएससी) के जरिये मदद देने के लिये 10,000 छोटे आकार के (माइक्रो) ग्रिड स्थापित करेगी।

सीएससी ई-गर्वनेंस सर्विसेज इंडिया के प्रबंध निदेशक दिनेश त्यागी ने कहा कि इस भागीदारी से गांवों में सरकार के स्वच्छ और भरोसेमंद ऊर्जा उपलब्ध कराने के अभियान को गति मिलेगी।

उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘इस भागीदारी से ऊर्जा पहुंच बढ़ेगी और ग्रिड से इतर यानी छोटे ग्रिड के जरिये आर्थिक अवसर सृजित होंगे। साथ ही इससे गांव में लोगों को महंगे केरोसीन जैसे ईंधन के उपयोग से राहत मिलेगी...।’’

बयान के अनुसार इस भागीदारी के तहत 3.75 लाख से अधिक सीएससी किसानों को सौर वाटर पंप की आपूर्ति में शामिल होंगे और ग्रामीण क्षेत्रों में रिहायशी और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में छोटे ग्रिड स्थापित करने में मदद करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CSC, Tata Power to install 10,000 solar-powered small grids in villages

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे