लाइव न्यूज़ :

wti crude price: 20 डॉलर प्रति बैरल से नीचे, 2001 के बाद सबसे निचला स्तर, निवेशकों को लगी 3.30 लाख करोड़ रुपये की चपत

By भाषा | Updated: April 21, 2020 19:34 IST

विश्व भर में कोरोना वायरस के कारण अर्थव्यवस्था का बुरा हाल है। कच्चा तेल 2001 के बाद सबसे नीचे है। शेयर बाजार में अफरातफरी का माहौल है। मंगलवार को गिरावट के साथ निवेशकों को 3,30,408.87 करोड़ रुपये का चूना लगा है।

Open in App
ठळक मुद्देयूरोपीय मानक ब्रेंट कच्चा तेल उतार-चढ़ाव वाले कारोबार के दौरान 18.10 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट के साथ निवेशकों को 3,30,408.87 करोड़ रुपये का चूना लगा।

लंदनः ब्रेंट नॉर्थ सी कच्चा तेल भाव मंगलवार को कारोबार के दौरान 20 डॉलर प्रति बैरल से भी नीचे चला गया। कोरोना वायरस महामारी के चलते विभिन्न देशों में लॉकडाउन (बंद) की वजह से कच्चे तेल की मांग गिरी है। 

ब्रेंट कच्चा तेल का यह 2001 के बाद सबसे निचला भाव है। यूरोपीय मानक ब्रेंट कच्चा तेल उतार-चढ़ाव वाले कारोबार के दौरान 18.10 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। बाद में इसमें सुधार देखा गया और यह 21.51 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट के साथ निवेशकों को 3,30,408.87 करोड़ रुपये का चूना लगा।

कच्चे तेल के दाम में भारी गिरावट के बाद वैश्विक शेयर बाजारों में बिकवाली के बीच घरेलू बाजारों में गिरावट आयी। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 1,011.29 अंक यानी 3.20 प्रतिशत लुढ़ककर 30,636.71 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजार में तीव्र गिरावट से बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 3,30,408.87 करोड़ रुपये घटकर 1,20,42,172.38 करोड़ रुपये रह गया। सेंसेक्स में शामिल 27 शेयर नुकसान में जबकि मात्र तीन लाभ में रहे। बीएसई में 1,697 कंपनियों में गिरावट दर्ज की गयी जबकि 716 लाभ में रहे। वहीं 152 के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ। 

बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी में मंगलवार को 3 प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की गयी। कोरोना वायरस संकट का दबाव झेल रहे बाजार पर अब कच्चे तेल के दाम एतिहासिक रूप से नीचे जाने का असर हुआ है। इससे दुनिया भर के बाजारों में गिरावट देखी गयी जिसका असर धरेलू बाजारों पर भी पड़ा।

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स पिछले दिन के बंद के मुकाबले 1,011.29 अंक यानी 3.20 प्रतिशत नीचे रहकर 30,636.71 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 280.40 अंक यानी 3.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 8,981.45 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल शेयरों में 27 नुकसान में जबकि केवल तीन लाभ में रहे। इंडसइंड बैंक सबसे ज्यादा नुकसान में रहा। इसमें 12 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आयी। उसके बाद बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, ओएनजीसी और मारुति का स्थान रहा। इनमें 6 से 9 प्रतिशत की गिरावट आयी।

तेल कीमतों में गिरावट के बीच रुपया 30 पैसे गिरकर 76.83 रुपये प्रति डॉलर पर

विदेशी मुद्रा बाजारों में डॉलर के मजबूत होने से अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय कारोबार में भारतीय रुपया मंगलवार को 30 पैसे गिरकर 76.83 रुपये के भाव पर बंद हुआ। मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण लगाये गये लॉकडाऊन की वजह से मांग में कमी से तेल कीमतों में गिरावट आने के बाद बाजार में अनिश्चितताओं के कारण निवेशकों ने सुरक्षित निवेश के विकल्प के बतौर डॉलर की तरफ अपना रुख किया।

अंतरबैंक विदेश मु्द्रा बाजार में रुपया मजबूती के साथ 76.79 पर कमजोर खुला। कारोबार के दौरान इसमें आगे और गिरावट आई और अंत में यह अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 30 पैसे की गिरावट दर्शाता 76.83 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। सोमवार को यह 76.53 के भाव पर बंद हुआ था। दिन के कारोबार के दौरान रुपये ने डॉलर के मुकाबले 76.62 के उच्च स्तर और 76.84 के निचले स्तर को छुआ। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक मंगलवार को 1,011 अंक अथवा 3.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 30,636.71 अंक पर बंद हुआ।

 

 

टॅग्स :सेंसेक्सइकॉनोमीक्रूड ऑयलनिफ्टीअमेरिकाकोरोना वायरसदिल्लीकोरोना वायरस इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

कारोबार अधिक खबरें

कारोबार6 दिसंबर से लागू, कर्ज सस्ता, कार और घर खरीदेने वाले को राहत, रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती

कारोबार500 किमी तक की उड़ान के लिए किराया 7,500, 500-1,000 किमी के लिए टिकट की कीमत 12,000 रुपये तय, जानें रेट लिस्ट

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

कारोबारIndiGo Crisis: 1000 से अधिक विमान कैंसिल?, रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, कई स्पेशल ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, जानिए टाइम टेबल

कारोबारईपीसी क्षेत्रः 2030 तक 2.5 करोड़ से अधिक नौकरी?, 2020 के बाद से भर्ती मांग में 51 प्रतिशत की वृद्धि