विदेशों में मंदी के रुख से कच्चा पाम तेल, सोयाबीन के भाव टूटे

By भाषा | Updated: December 21, 2020 19:47 IST2020-12-21T19:47:12+5:302020-12-21T19:47:12+5:30

Crude palm oil, soybean prices broken due to slowdown in overseas | विदेशों में मंदी के रुख से कच्चा पाम तेल, सोयाबीन के भाव टूटे

विदेशों में मंदी के रुख से कच्चा पाम तेल, सोयाबीन के भाव टूटे

नयी दिल्ली, 21 दिसंबर विदेशी बाजारों में मंदी के रुख के बीच स्थानीय तेल तिलहन बाजार में सोयाबीन और कच्चा पॉम तेल (सीपीओ) कीमतों में गिरावट दर्ज हुई। वहीं सरसों और मूंगफली तेल के दाम पूर्वस्तर पर बने रहे।

बाजार सूत्रों का कहना है कि शिकागो एक्सचेंज में लगभग दो प्रतिशत की गिरावट रही जबकि मलेशिया एक्सचेंज में लगभग एक प्रतिशत की गिरावट रही। मलेशिया एक्सचेंज में गिरावट से सीपीओ तेल 70 रुपये घटकर 9,280 रुपये प्रति क्विन्टल रह गया।

उन्होंने कहा कि बिनौला तेल सस्ता होने के कारण ऊंचे भाव पर बोले जा रहे सोयाबीन डीगम की कमजोर पड़ी है। उन्होंने कहा कि सामान्य कारोबार के बीच सरसों और मूंगफली तेल तिलहनों के भाव पूर्ववत बने रहे।

तेल-तिलहन बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन - 6,080 - 6,130 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली दाना - 5,385- 5,450 रुपये।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 13,500 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,115 - 2,175 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 12,050 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 1,850 -2,000 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 1,970 - 2,080 रुपये प्रति टिन।

तिल मिल डिलिवरी तेल- 11,100 - 15,100 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 11,800 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 11,500 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 10,650 रुपये।

सीपीओ एक्स-कांडला- 9,280 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 10,250 रुपये।

पामोलीन आरबीडी, दिल्ली- 10,800 रुपये।

पामोलीन कांडला- 9,900 रुपये (बिना जीएसटी के)।

सोयाबीन तिलहन मिल डिलिवरी भाव 4,4250 - 4,475, लूज में 4,300- 4,360 रुपये।

मक्का खल (सरिस्का) - 3,500 रुपये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Crude palm oil, soybean prices broken due to slowdown in overseas

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे