कच्चातेल कीमतों में तेजी, डॉलर की लिवाली से रुपया 74.41 रुपये प्रति डॉलर पर अपरिवर्तित

By भाषा | Updated: November 3, 2020 19:06 IST2020-11-03T19:06:29+5:302020-11-03T19:06:29+5:30

Crude oil prices rise, rupee unchanged at 74.41 dollar due to dollar buying | कच्चातेल कीमतों में तेजी, डॉलर की लिवाली से रुपया 74.41 रुपये प्रति डॉलर पर अपरिवर्तित

कच्चातेल कीमतों में तेजी, डॉलर की लिवाली से रुपया 74.41 रुपये प्रति डॉलर पर अपरिवर्तित

मुंबई, तीन नवंबर कच्चातेल कीमतों में तेजी तथा बैंकों की डॉलर लिवाली से विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को रुपये की विनिमय दर 74.41 रुपये प्रति डॉलर पर लगभग अपरिवर्तित बंद हुई।

स्थानीय शेयर बाजार में भारी लिवाली के बीच अंतरबैंक विदेशी-मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 74.34 पर काफी मजबूत खुला और कारोबार के दौरान 74.25 तक मजबूत हो गया। सत्र के उत्तरार्द्ध में उतार-चढ़ाव के बीच स्थानीय मुद्रा की तेजी लुप्त हो गयी। रुपया अंत में अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले महज एक पैसे की तेजी के साथ 74.41 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

इस बीच छह प्रमुख मु्द्राओं के मुकाबले डॉलर की स्थिति दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.42 प्रतिशत घटकर 93.75 के स्तर पर रह गया।

अंतरराष्ट्रीय वायदा बाजार में ब्रेंट क्रूड 1.72 प्रतिशत की तेजी के साथ 39.64 डॉलर प्रति बैरल हो गया।

तीस शेयरों पर आधारित बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 503.55 अंकों की तेजी के साथ 40,261.13 अंक पर बंद हुआ।

शेयर बाजार के प्रारंभिक आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे और मंगलवार को उन्होंने बाजार में 740.61 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध खरीद की।

Web Title: Crude oil prices rise, rupee unchanged at 74.41 dollar due to dollar buying

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे