नयी दिल्ली, 17 मार्च वाहन के कलपुर्जे बनाने वाली कंपनी क्राफ्टसमैन आटोमेशन के प्रारम्भिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बुधवार को अंतिम दिन तक 3.81 गुणा तक बोलियां प्राप्त हुई।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर जारी आंकड़ों के मुताबिक कंपनी के 824 करोड़ रुपये के इस इश्यू में 1,47,58,160 शेयरों के लिये बोलियां प्राप्त हुईं। जबकि आईपीओ में 38,69,714 शेयरों के लिये पेशकश की गई है।
आईपीओ में पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) श्रेणी को 5.21 गुणा बोलियां मिलीं जबकि गैर- संस्थागत निवेशकों के हिस्से में तय आकार के मुकाबले 2.84 गुणा और खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों की श्रेणी में 3.43 गुणा तक बोलियां प्राप्त हुईं।
आईपीओ में 150 करोड़ रुपये के नये शेयर और 45,21,450 शेयरों को बिक्री पेशकश के लिये रखा गया है। यह पेशकश 1,488- 1,490 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लाई गई है।
कंपनी ने इससे पहले शुक्रवार को एंकर निवेशकों से 247 करोड़ रुपये जुटाये हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।