कोविड महामारी से 82 प्रतिशत छोटी कंपनियों की ‘सेहत’ पर प्रतिकूल असर : सर्वे

By भाषा | Updated: April 22, 2021 19:51 IST2021-04-22T19:51:43+5:302021-04-22T19:51:43+5:30

Covid epidemic adversely affects the health of 82 percent of small companies: survey | कोविड महामारी से 82 प्रतिशत छोटी कंपनियों की ‘सेहत’ पर प्रतिकूल असर : सर्वे

कोविड महामारी से 82 प्रतिशत छोटी कंपनियों की ‘सेहत’ पर प्रतिकूल असर : सर्वे

मुंबई, 22 अप्रैल देश की तीन-चौथाई यानी 66 प्रतिशत से अधिक छोटी कंपनियों की सेहत पर कोविड-19 महामारी का प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। सबसे अधिक विनिर्माण क्षेत्र की छोटी कंपनियां प्रभावित हुई हैं। एक सर्वे में यह तथ्य सामने आया है।

डाटा कंपनी डन एंड ब्रैडस्ट्रीट के सर्वे के अनुसार महामारी के वर्ष में 82 प्रतिशत छोटी कंपनियों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा।

यह सर्वे 100 से 250 करोड़ रुपये कारोबार वाली 250 कंपनियों के बीच किया गया। इनमें विनिर्माण और सेवा उद्योग की कंपनियां शामिल हैं।

सर्वे में शामिल 70 प्रतिशत कंपनियों ने कहा कि उन्हें कोविड-19 पूर्व के मांग के स्तर पर पहुंचने के लिए करीब एक साल लगेगा।

पिछले एक साल के दौरान भारत महामारी से सबसे बुरी तरह प्रभावित देश के रूप में उभरा है। संक्रमण के मामले बढ़ने के साथ देश के विभिन्न राज्यों में लॉकडाउन भी बढ़ रहा है। इसका आर्थिक मोर्चे पर असर पड़ा है और आमदनी घटने के साथ मांग गायब हो गई है।

यह सर्वे सात बड़े शहरों की कंपनियों के बीच किया गया। सर्वे में शामिल 60 प्रतिशत कंपनियों ने सरकार की ओर से और समर्थन की उम्मीद जताई।

सर्वे में शामिल 42 प्रतिशत कंपनियों ने बाजार पहुंच को लेकर चिंता जताई। 37 प्रतिशत ने कुल उत्पादकता में सुधार और 34 प्रतिशत ने वित्त को लेकर दिक्कत जताई।

सर्वे में शामिल 59 प्रतिशत कंपनियों ने कहा कि महामारी के बाद पुनरुद्धार को उनके लिए ऋण सुविधा प्रमुख प्राथमिकता रहेगी। इसके अलावा 48 प्रतिशत कंपनियों ने विपणन समर्थन और 35 प्रतिशत ने प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में समर्थन की जरूरत बताई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Covid epidemic adversely affects the health of 82 percent of small companies: survey

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे