ऐतिहासिक पल: मुंबई में खुला देश का पहला एप्पल स्टोर, सीईओ टिम कुक ने अपने हाथों से दरवाजा खोल ग्राहकों का किया स्वागत, देखें वीडियो

By आजाद खान | Published: April 18, 2023 11:52 AM2023-04-18T11:52:12+5:302023-04-18T12:15:55+5:30

मुंबई में एप्पल के पहले स्टोर के उद्घाटन से पूर्व सीईओ टिम कुक ने एक ट्वीट भी किया था। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि वे बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में नए एप्पल स्टोर में कस्टमर्स का स्वागत करने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Country first Apple store opened in Mumbai CEO Tim Cook opened door with his hands to welcome customers watch video | ऐतिहासिक पल: मुंबई में खुला देश का पहला एप्पल स्टोर, सीईओ टिम कुक ने अपने हाथों से दरवाजा खोल ग्राहकों का किया स्वागत, देखें वीडियो

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsभारत में आज एप्पल का पहला स्टोर मुंबई में खुला है। इसके बाद गुरुवार को दिल्ली में भी एक स्टोर का उद्घाटन किया जाएगा। एप्पल के सीईओ टिम कुक ने इस स्टोर का उद्घाटन किया है।

मुंबई: दुनिया की प्रमुख उपभोक्ता प्रौद्योगिक कंपनी एप्पल ने भारत में आज अपना पहला एप्पल स्टोर खोला है। इस दौरान एप्पल के सीईओ टिम कुक भी मौजूद थे। यह स्टोर बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में खुला है। ऐसे में जिस वक्त इस स्टोर का उद्घाटन हुआ है, उस समय एप्पल के सीईओ समेत कई और एप्पल के कर्मचारी वहां मौजूद थे। 

बता दें कि इसके बाद एप्पल अपना अगला स्टोर दिल्ली में खोलेगा और इस स्टोर का उद्घाटन गुरुवार को होगा। मुंबई के एप्पल स्टोर के उद्घाटन से पहले टिम कुक ने एक ट्वीट भी किया था और कहा था कि वे बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में नए एप्पल स्टोर में कस्टमर्स का स्वागत करने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एप्पल के सीईओ अपने इस भारत के दौरे पर पीएम मोदी और केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री राजीव चंद्रशेखर से भी मुलाकात करेंगे। 

पहले एप्पल स्टोर का ऐसे हुआ उद्घाटन

भारत के पहले एप्पल स्टोर का उद्घाटन आज मुंबई में हुआ है। इस दौरान एप्पल के सीईओ टिम कुक और अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे। ऐसे में जब यह स्टोर खुला था तब स्टोर के अंदर थे सीईओ टिम कुक और काफी जोश के साथ जब स्टोर खुला तो टिम कुक ने खुद से स्टोर का दरवाजा खोला और बाहर आकर ग्राहकों से मिले थे। 

इस दौरान उन्होंने ताली बजाते हुए ग्राहकों का स्वागत किया और फिर उनके साथ सेल्फी और वीडियो ली। इसके बाद कुछ ग्राहकों ने अपने फोन से टिम कुक की सेल्फी ली और वीडियो भी बनाए। इसी के साथ एक-एक करके ग्राहक स्टोर के अंदर भी जाते हुए दिखाई दिए है। कंपनी का पहला स्टोर खुलने के अवसर पर वहां एप्पल के कई और कर्मचारियों को भी देखा गया है। 

सीईओ टिम कुक ने सबसे पहले खोला स्टोर का दरवाजा 

कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) टिम कुक ने ग्राहकों का स्वागत करते हुए स्टोर के दरवाजे खोले। अमेरिकी कंपनी ने करीब एक पखवाड़े पहले यहां बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स कारोबारी जिले के एक मॉल में अपना स्टोर खोलने की घोषणा की थी, जिसके बाद से एप्पल के चाहने वालों में जोरदार उत्साह था। करीब 100 से अधिक कर्मचारियों और अन्य लोगों के जोशीले नारों के बीच कुक स्टोर के अंदर से दरवाजे खोलकर बाहर निकले और मेहमानों का स्वागत किया है। बता दें कि कंपनी इसके बाद गुरुवार को नई दिल्ली के साकेत में अपने दूसरे रिटेल स्टोर का शुभारंभ करेगी। 

भाषा इनपुट के साथ

Web Title: Country first Apple store opened in Mumbai CEO Tim Cook opened door with his hands to welcome customers watch video

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे