लाइव न्यूज़ :

Coronavirus: दिल्ली में तीन दिन के लिए बाजार बंद, कर्मचारियों का वेतन नहीं काटें व्यापारी: CAIT

By भाषा | Updated: March 21, 2020 22:16 IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के देशवासियों से किये गये आग्रह और कोरोना वायरस पीड़ितों की संख्या में वृद्धि को देखते हुये संगठन ने शनिवार से आगामी तीन दिन तक के लिए बाज़ार बंद रखने का आवाहन किया है। हालांकि, दवा, डेरी तथा खाद्यान्न एवं कॉलोनी में स्थित किराना दुकानों को बंद से मुक्त रखा है जिससे आम लोग अपनी दैनिक जरूरतों का सामान आसानी मिल सके।

Open in App

करोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के बैनर तले दिल्ली के प्रमुख व्यापारी नेताओं के तीन दिवसीय व्यापार बंद के फैसले के पहले दिन शनिवार को दिल्ली के सभी प्रमुख थोक एवं खुदरा बाज़ार बंद रहे और कोई कारोबार नहीं हुआ। कैट ने अपनी विज्ञप्ति में यह दावा किया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के देशवासियों से किये गये आग्रह और कोरोना वायरस पीड़ितों की संख्या में वृद्धि को देखते हुये संगठन ने शनिवार से आगामी तीन दिन तक के लिए बाज़ार बंद रखने का आवाहन किया है। हालांकि, दवा, डेरी तथा खाद्यान्न एवं कॉलोनी में स्थित किराना दुकानों को बंद से मुक्त रखा है जिससे आम लोग अपनी दैनिक जरूरतों का सामान आसानी मिल सके।

कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भारतीय एवं राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने बताया की कैट ने देश भर के व्यापारियों को एक परामर्श भी भेजा है जिसमें आग्रह किया गया है की कोरोना के कारण से यदि व्यापार बंद रखना पड़ता है तो किसी भी कर्मचारी का वेतन न काटा जाए तथा किसी को भी नौकरी से निकाला नहीं जाए।

उधर, दूसरी तरफ उन्होंने यह भी कहा की देश भर के व्यापारियों की आपूर्ति श्रंखला में प्रचुर मात्रा में सामान उपलब्ध है और लोगों को किसी भी प्रकार की घबराहटपूर्ण खरीददारी नहीं करनी चाहिए। इसी बीच कैट ने वित्त मंत्री एवं कोविड-19 टास्क फोर्स की अध्यक्ष निर्मला सीथारमण से आग्रह किया है कि आपूर्ति श्रंखला को दुरुस्त रखने के लिए बैंकों को निर्देशित किया जाए की व्यापारियों को रियायती ब्याज दर पर कोरोना नकद ऋण उपलब्ध कराया जाये।

कैट ने यह भी आग्रह किया है की कोरोना के संकट को देखते हुए आयकर एवं जीएसटी में सभी प्रकार की रिटर्न दाखिल करने तथा टैक्स जमा कराने की तारीखों को 30 जून तक बढ़ाया जाएँ वहीँ सभी प्रकार के बैंक ऋण, ईएमआई की किस्त अदायगी को आगामी 6 महीनों के लिए स्थगित किया जाना चाहिये।

राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भारतीय एवं राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री के 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के आग्रह को कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने अपना पूर्ण समर्थन दिया है। इसके चलते कल रविवार को देश के 7 करोड़ व्यापारी अपना कारोबार बंद रखेंगे तथा उनके लगभग 40 करोड़ कर्मचारी भी अपने घरों पर रहकर जनता कर्फ्यू में शामिल होंगे। देश के लगभग 40 हजार से ज्यादा व्यापारिक संगठन भी जनता कर्फ्यू में शामिल होंगे।

टॅग्स :कोरोना वायरसदिल्लीदिल्ली समाचारनरेंद्र मोदीमोदी सरकार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

कारोबार अधिक खबरें

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

कारोबारसवाल है कि साइबर हमला किया किसने था ?

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट