कोरोना प्रभाव: सउदी अरब को तेल कंपनी अरामको से मिलने वाले कर में आई 30 प्रतिशत कमी

By भाषा | Updated: March 22, 2021 18:58 IST2021-03-22T18:58:30+5:302021-03-22T18:58:30+5:30

Corona effect: 30% reduction in tax on Saudi Arabia from oil company Aramco | कोरोना प्रभाव: सउदी अरब को तेल कंपनी अरामको से मिलने वाले कर में आई 30 प्रतिशत कमी

कोरोना प्रभाव: सउदी अरब को तेल कंपनी अरामको से मिलने वाले कर में आई 30 प्रतिशत कमी

दुबई, 22 मार्च कोरोना वायरस महामारी के कारण अर्थव्यवस्था को हुये नुकसान का असर अरामको कंपनी के सरकार को किये जाने वाले कर भुगतान पर भी दिखाई दिया। वर्ष 2020 में सऊदी अरब की तेल कंपनी अरामको ने कर के रूप में सरकार को 30 प्रतिशत कम भुगतान किया है।

सऊदी अरामको ने सोमवार को कहा कि देश की सबसे बड़ी करदाता कंपनी ने 2020 में 110 अरब डॉलर का भुगतान किया है जो एक साल पहले दिये गये 159 अरब डॉलर से 30 प्रतिशत कम है।

सऊदी अरब ने 2021 के बजट में 263 अरब डॉलर के खर्च की योजना बनायी है। इस लिहाज से सऊदी अरामको के कर भुगतान के महत्व का पता चलता है।

सार्वजनिक क्षेत्र की इस तेल कंपनी के कारोबारी आंकड़े इस राजशाही की वित्तीय स्थिति पर गहरा असर डालते हैं। सउदी अरब के कुल निर्यात में 80 प्रतिशत हिस्सा पेट्रोलियम का होता है वहीं उसके वित्तीय राजस्व में भी दो तिहाई योगदान इसी क्षेत्र से आता है।

अरामको वर्ष के दौरान लाभांश के तौर पर 75 अरब डॉलर का भुगतान करने के अपने वादे पर कायम है। इसके बावजूद रॉयल्टी और आयकर भुगतान में कमी आधे से अधिक रही। कंपनी का लगभग सारा लाभांश सऊदी सरकार को मिलता है। कंपनी में सरकार की हिस्सेदारी 98 प्रतिशत से अधिक है।

सऊदी अरामको ने रविवार को कहा कि उसका लाभ 2020 में 44 प्रतिशत घटकर 49 अरब डॉलर रहा। इसका कारण कोरोना वायरस महामारी के कारण वैश्विक ऊर्जा बाजार में आया उठा-पटक रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Corona effect: 30% reduction in tax on Saudi Arabia from oil company Aramco

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे