पिछले 10 वर्ष में सरकारी खजाने में 2.74 लाख करोड़ रुपये का योगदान दिया: वेदांता
By भाषा | Updated: August 31, 2021 21:50 IST2021-08-31T21:50:30+5:302021-08-31T21:50:30+5:30

पिछले 10 वर्ष में सरकारी खजाने में 2.74 लाख करोड़ रुपये का योगदान दिया: वेदांता
प्रमुख प्राकृतिक संसाधन क्षेत्र की कंपनी वेदांता ने मंगलवार को कहा कि उसने पिछले 10 साल में सरकारी खजाने में 2.74 लाख करोड़ रुपये का योगदान दिया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि वर्ष 2020-21 के दौरान सरकारी खजाने में वेदांता का योगदान 34,562 करोड़ रुपये था, जो एकीकृत कारोबार का 40 प्रतिशत भाग था। पिछले 10 वर्ष में कंपनी ने राष्ट्रीय खजाने में कुल 2.74 लाख करोड़ रुपये का योगदान दिया। वित्तीय वर्ष के दौरान कोविड-19 महामारी से उत्पन्न चुनौतियों के बावजूद वित्त वर्ष 2020-21 में वेदांता का कर योगदान पिछले वित्तवर्ष की तुलना में लगभग 550 करोड़ रुपये अधिक था। वेदांता समूह के सीईओ सुनील दुग्गल ने कहा, ‘‘जिम्मेदारी से संचालन करना हमारे लोकाचार और संचालन का एक अभिन्न अंग है। पिछले 10 वर्ष में वेदांता ने सरकारी खजाने में 2.74 लाख करोड़ रुपये का महत्वपूर्ण कर योगदान दिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।