भारत में बढ़ रही है खपत, सोच-विचार कर होने वाला खर्च बढ़ा: डेलॉयट रिपोर्ट

By भाषा | Updated: September 21, 2021 21:39 IST2021-09-21T21:39:36+5:302021-09-21T21:39:36+5:30

Consumption rising in India, deliberate spending increases: Deloitte report | भारत में बढ़ रही है खपत, सोच-विचार कर होने वाला खर्च बढ़ा: डेलॉयट रिपोर्ट

भारत में बढ़ रही है खपत, सोच-विचार कर होने वाला खर्च बढ़ा: डेलॉयट रिपोर्ट

नयी दिल्ली, 21 सितंबर भारतीय नौकरीपेशा अब धीरे-धीरे दफ्तर जाकर काम करने लगे हैं और देश में खपत में तेजी लौटती दिख रही है। खर्च अब उन उत्पादों पर हो रहे हैं, जहां व्यक्ति सोच-विचार कर व्यय करता है। वैश्विक परामर्श कंपनी डेलॉयट ने एक रिपोर्ट में यह बात कही है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि महामारी की दो लहरों के बाद भारत सावधानीपूर्वक कामकाज के सामान्य स्तर पर लौट रहा है।

डेलॉयट के ‘ग्लोबल स्टेट ऑफ कंज्यूमर ट्रैकर’ के अनुसार, ‘‘कोविड-19 मामलों की घटती संख्या के साथ टीकाकरण अभियान में तेजी ने भारतीय उपभोक्ताओं के बीच भरोसा बढ़ाया है।’’

रिपोर्ट से पता चलता है कि भारतीय ग्राहक अब सोच-विचार कर किये जाने वाले खर्च को लेकर तैयार हैं। वे अब कार्यस्थल पर लौटने को लेकर सुरक्षित महसूस कर रहे हैं और यात्रा पर खर्च करना चाहते हैं।

इसके अलावा, भारतीय उपभोक्ता व्यक्तिगत घटनाओं और गतिविधियों को लेकर कम झिझकते हैं। ये चीजें भारत के आर्थिक पुनरुद्धार के लिए सकारात्मक रुझान हैं।

त्वरित टीकाकरण अभियान के साथ-साथ देश भर में कोविड-19 से संबंधित प्रतिबंधों में ढील से उपभोक्ता धारणा सकारात्मक हुई है।

डेलॉयट तोचे तोमात्सु इंडिया एलएलपी भागीदार और उपभोक्ता उद्योग प्रमुख पोरस डॉक्टर ने कहा, ‘‘हमारी नयी रिपोर्ट उपभोक्ता खर्च में वृद्धि का संकेत देती है। चिंता कम होने से भारत के आर्थिक पुनरुद्धार को गति मिलेगी।’’

रिपोर्ट के अनुसार टीकाकरण अभियान में तेजी के साथ भारतीयों में भरोसा बढ़ा है और वे धीरे-धीरे कार्यस्थल पर लौट रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Consumption rising in India, deliberate spending increases: Deloitte report

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे