प्रतिस्पर्धा कानून, आईपीआर नवाचार के लिए करते हैं प्रोत्साहित: सुब्बाराव

By भाषा | Published: November 21, 2020 09:34 PM2020-11-21T21:34:32+5:302020-11-21T21:34:32+5:30

Competition law, IPR encourage innovation: Subbarao | प्रतिस्पर्धा कानून, आईपीआर नवाचार के लिए करते हैं प्रोत्साहित: सुब्बाराव

प्रतिस्पर्धा कानून, आईपीआर नवाचार के लिए करते हैं प्रोत्साहित: सुब्बाराव

हैदराबाद, 21 नवंबर भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर डी सुब्बाराव ने शनिवार को कहा कि प्रतिस्पर्धा कानून, आईपीआर नवाचार को प्रोत्साहित करते हैं और मानव प्रगति में इनका योगदान है।

सुब्बाराव यहां आईपीआर और प्रतिस्पर्धा कानून पर एक किताब के विमोचन के अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कहा कि प्रतिस्पर्धा से व्यवसायों में निखार आता है।

उन्होंने कहा कि व्यवसाय उत्पादों को बेहतर बनाने के लिए नवाचार करते हैं, क्योंकि वे वृद्धि करना चाहते हैं।

सुब्बाराव ने आगे कहा कि नवाचार को प्रोत्साहित करने के साथ ही आईपीआर (बौद्धिक संपदा अधिकार) की भी आवश्यकता है, क्योंकि नवाचार में बहुत पैसा लगता है।

उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्धा कानून और आईपीआर के बीच विरोधाभास होने के बावजूद दोनों एक ही लक्ष्य को साधते हैं और ज्ञान के प्रसार को बढ़ावा देते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Competition law, IPR encourage innovation: Subbarao

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे