प्रतिस्पर्धा आयोग ने भारती एक्सा- आईसीआईसीआई लोम्बार्ड सौदे को मंजूरी दी
By भाषा | Updated: November 2, 2020 23:51 IST2020-11-02T23:51:16+5:302020-11-02T23:51:16+5:30

प्रतिस्पर्धा आयोग ने भारती एक्सा- आईसीआईसीआई लोम्बार्ड सौदे को मंजूरी दी
नयी दिल्ली, दो नवंबर भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने सोमवार को कहा कि उसने भारत एक्सा के साधारण बीमा कारोबार का आईसीआईसीआई लोम्बार्ड द्वारा अधिग्रहण करने के सौदे को मंजूरी दे दी है।
इस सौदे की घोषणा इस साल अगस्त की गई थी। इस सौदे को बीमा क्षेत्र में सुदृढीकरण और एकीकरण की दिशा में बड़ी शुरुआत माना जा रहा है।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में इसकी जानकारी देते हुये कहा गया है कि प्रस्तावित सौदे के तहत भारती एक्सा के पूरे सामधारण बीमा कारोबार को उससे अलग कर आईसीआईसीआई लोम्बार्ड को हस्तांतरित किया जायेगा। इसके एवज में भारती एक्सा को आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के शेयर दिये जायेंगे।
उचित व्यापार नियामक ने ट्वीट जारी कर कहा, ‘‘आयोग ने भारती एक्सा के साधारण बीमा कारोबार का आईसीआईसीआई लोम्बार्ड द्वारा अधिग्रहण करने को मंजूरी दी।’’
भारती एक्सा भारती जनरल वेंचर्स प्रा लि और सोसायटे बेयूजोन का संयुक्त उद्यम है। वहीं आईसीआईसीआई लोम्बार्ड निजी क्षेत्र की साधारण बीमा कंपनी है।