प्रतिस्पर्धा आयोग ने टाटा के एयर इंडिया, दो अनुषंगी कंपनियों के अधिग्रहण को मंजूरी दी

By भाषा | Updated: December 20, 2021 19:59 IST2021-12-20T19:59:52+5:302021-12-20T19:59:52+5:30

Competition Commission approves acquisition of Tata's Air India, two subsidiaries | प्रतिस्पर्धा आयोग ने टाटा के एयर इंडिया, दो अनुषंगी कंपनियों के अधिग्रहण को मंजूरी दी

प्रतिस्पर्धा आयोग ने टाटा के एयर इंडिया, दो अनुषंगी कंपनियों के अधिग्रहण को मंजूरी दी

नयी दिल्ली, 20 दिसंबर भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई्) ने टाटा समूह के एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस तथा एआईएसएटीएस के प्रस्तावित अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।

टाटा समूह की कंपनी टैलेस प्राइवेट लिमिटेड घरेलू विमानन कंपनी को एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस में 100 प्रतिशत तथा एयर इंडिया एसएटीएस एयरपोर्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (एआईएसएटीएस) में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करना है।

इस संबंध में सोमवार को जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार प्रतिस्पर्धा आयोग ने इस अधिग्रहण समझौते के लिए अपनी मंजूरी दे दी है।

उल्लेखनीय है कि अक्टूबर 2021 में टैलेस प्राइवेट लिमिटेड ने 18,000 करोड़ रुपये के साथ एयर इंडिया के अधिग्रहण को लेकर सफल बोली लगायी थी।

कंपनी इस अधिग्रहण समझौते के तहत 2,700 करोड़ रुपये नकद देगी तथा विमानन कंपनी पर 15,300 करोड़ रुपये के कर्ज की जवाबदेही लेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Competition Commission approves acquisition of Tata's Air India, two subsidiaries

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे