कॉफोर्ज का मुनाफा पहली तिमाही में 54.7 प्रतिशत बढ़ा
By भाषा | Updated: July 28, 2021 12:18 IST2021-07-28T12:18:35+5:302021-07-28T12:18:35+5:30

कॉफोर्ज का मुनाफा पहली तिमाही में 54.7 प्रतिशत बढ़ा
नयी दिल्ली, 28 जुलाई आईटी कंपनी कॉफोर्ज लिमिटेड, जिसे पहले एनआईआईटी टेक्नालॉजीज के नाम से जाना जाता था, ने बुधवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसका संचयी शुद्ध लाभ 54.7 प्रतिशत बढ़कर 123.6 करोड़ रुपये हो गया।
कॉफोर्ज ने शेयर बाजार को बताया कि उसने एक साल पहले की इसी अवधि में 79.9 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
कंपनी ने आगे बताया कि वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में उसकी संचयी आय 38.3 प्रतिशत बढ़कर 1,461.6 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 1,057 करोड़ रुपये थी।
इस नतीजे में एसएलके ग्लोबल के दो महीने का योगदान भी शामिल है, जिसका कॉफोर्ज ने अप्रैल के अंतिम सप्ताह में अधिग्रहण पूरा किया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।