नवंबर में कोयला उत्पादन 10.35 प्रतिशत बढ़कर 6.78 करोड़ टन पर

By भाषा | Updated: December 7, 2021 20:27 IST2021-12-07T20:27:54+5:302021-12-07T20:27:54+5:30

Coal production up 10.35 per cent at 67.8 million tonnes in November | नवंबर में कोयला उत्पादन 10.35 प्रतिशत बढ़कर 6.78 करोड़ टन पर

नवंबर में कोयला उत्पादन 10.35 प्रतिशत बढ़कर 6.78 करोड़ टन पर

नयी दिल्ली, सात दिसंबर देश का कोयला उत्पादन नवंबर में 10.35 प्रतिशत बढ़कर 6.78 करोड़ टन पर पहुंच गया।

नवंबर, 2019 में कोयला उत्पादन 6.14 करोड़ टन रहा था।

कोयला मंत्रालय ने मंगलवार को बयान में कहा कि नवंबर में कुल कोयला उत्पादन में कोल इंडिया का हिस्सा 5.38 करोड़ टन रहा। कोल इंडिया ने इस दौरान उत्पादन में 7.60 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की।

माह के दौरान सिंगरेनी कोलियरीज लि. (एससीसीएल) का कोयला उत्पादन 3.09 प्रतिशत बढ़कर 56.1 लाख टन पर पहुंच गया। खुद के इस्तेमाल वाले यानी कैप्टिव ब्लॉकों से कोयला उत्पादन 39.68 प्रतिशत बढ़कर 84.3 लाख टन रहा।

आंकड़ों के अनुसार, चालू वित्त वर्ष के पहले आठ माह यानी नवंबर तक कुल कोयला उत्पादन बढ़कर 35.34 करोड़ टन पर पहुंच गया, जो पिछले वित्त वर्ष में 33.44 करोड़ टन और वित्त वर्ष 2019-20 में 33.02 करोड़ टन रहा था।

कोयला मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, नवंबर में शीर्ष 35 कोयला खानों में से नौ में 100 प्रतिशत से अधिक उत्पादन हुआ, जबकि 10 खदानों का उत्पादन 80 प्रतिशत से अधिक लेकिन 100 प्रतिशत से कम रहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Coal production up 10.35 per cent at 67.8 million tonnes in November

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे