कोल इंडिया का मुनाफा तीसरी तिमाही में 21 प्रतिशत घटा
By भाषा | Updated: February 11, 2021 17:41 IST2021-02-11T17:41:32+5:302021-02-11T17:41:32+5:30

कोल इंडिया का मुनाफा तीसरी तिमाही में 21 प्रतिशत घटा
कोलकाता, 11 फरवरी सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने गुरुवार को कहा कि दिसंबर 2020 को खत्म हुई चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान उसका समेकित शुद्ध लाभ 21 प्रतिशत घटकर 3,084 करोड़ रुपये रह गया।
कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि इससे पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 3,921.81 करोड़ रुपये था।
सीआईएल ने कहा कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी आय थोड़ी घटकर 24,334.64 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 24,602.19 करोड़ रुपये थी।
सीआईएल का उत्पादन दिसंबर तिमाही में पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के 1,475 लाख टन से बढ़कर 1,567.8 लाख टन हो गया।
घरेलू कोयला उत्पादन में कोल इंडिया की 80 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी है।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी एक अन्य सूचना में कहा कि उसके बोर्ड ने दो पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियों के विलय को मंजूरी दी है। हालांकि, इसके लिए सरकार से मंजूरी ली जानी है।
कंपनी ने 2023-24 तक एक अरब टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य तय किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।