कोल इंडिया की बिजली क्षेत्र को ईंधन आपूर्ति जुलाई-सितंबर तिमाही में 12 प्रतिशत बढ़ी

By भाषा | Updated: October 4, 2021 20:27 IST2021-10-04T20:27:06+5:302021-10-04T20:27:06+5:30

Coal India's fuel supply to power sector up 12 per cent in July-September quarter | कोल इंडिया की बिजली क्षेत्र को ईंधन आपूर्ति जुलाई-सितंबर तिमाही में 12 प्रतिशत बढ़ी

कोल इंडिया की बिजली क्षेत्र को ईंधन आपूर्ति जुलाई-सितंबर तिमाही में 12 प्रतिशत बढ़ी

नयी दिल्ली चार अक्टूबर सार्वजिक क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) की बिजली क्षेत्र को कोयले की आपूर्ति जुलाई-सितंबर, 2021 तिमाही के दौरान 12.3 प्रतिशत बढ़कर 11.76 करोड़ टन हो गई।

कंपनी ने एक बयान में कहा, "कोल इंडिया ने जुलाई-सितंबर 2021 तिमाही के दौरान बिजली इकाइयों को 11.76 करोड़ टन कोयले की आपूर्ति की जो किसी भी वर्ष की दूसरी तिमाही में सबसे अधिक है।"

सीआईएल के अनुसार पिछले वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान कोयला आपूर्ति 10.47 करोड़ टन थी।

इसके अलावा 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में सीआईएल की कुल कोयला आपूर्ति बढ़कर 14.73 करोड़ टन हो गयी, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही की तुलना में 9.7 प्रतिशत अधिक है। तब कंपनी का उठाव 13.43 करोड़ टन था।

सीआईएल के विपणन निदेशक एस एन तिवारी ने कहा, "कंपनी तापीय बिजलीघरों को कोयले की आपूर्ति बढ़ाने पर ध्यान दे रही है। हम अतिरिक्त मात्रा को बढ़ाकर जल्द से जल्द सामान्य स्थिति बहाल करने के अपने प्रयासों को बढ़ा रहे हैं लेकिन मांग अब आपूर्ति से कहीं अधिक है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Coal India's fuel supply to power sector up 12 per cent in July-September quarter

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे