डीजल कीमतों में बढ़ोतरी से कोल इंडिया को पहली तिमाही में 700 करोड़ रुपये की चपत

By भाषा | Updated: August 17, 2021 17:11 IST2021-08-17T17:11:29+5:302021-08-17T17:11:29+5:30

Coal India loses Rs 700 crore in first quarter due to hike in diesel prices | डीजल कीमतों में बढ़ोतरी से कोल इंडिया को पहली तिमाही में 700 करोड़ रुपये की चपत

डीजल कीमतों में बढ़ोतरी से कोल इंडिया को पहली तिमाही में 700 करोड़ रुपये की चपत

खनन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी कोल इंडिया के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि डीजल की कीमतों में तेज वृद्धि के कारण अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी को 700 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। कोल इंडिया के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल ने हाल ही में कंपनी की आय-व्यय संबंधी कंफ्रेंस कॉल में कहा, ‘‘समीक्षाधीन तिमाही में हमें लगभग 700 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ क्योंकि इस दौरान डीजल की कीमतों में लगभग 35 प्रतिशत की वृद्धि हुई। यह 66-67 रुपये के दायरे में था और अब 89 रुपये के आसपास है। यह बढ़ी वृद्धि है।’’कोल इंडिया अपनी डीजल से चलने वाली भारी मशीनरी को एलएनजी से चलने वाले उपकरणों से बदलने और कार्बन उत्सर्जन में कटौती करने के लिए अगले पांच वर्षों के दौरान अपने बेड़े में 1,500 इलेक्ट्रिक वाहनों को जोड़ने की योजना बना रहा है।अग्रवाल ने यह भी कहा है कि कोल इंडिया की लागत बढ़ गई है और ऐसा कोई कारण नहीं है कि खनन क्षेत्र को कोयले की कीमत में वृद्धि नहीं करनी चाहिए। कोल इंडिया अगले पांच साल के दौरान ढाई लाख टन के करीब कार्बन उन्मूलन के लिये प्रयास कर रही है। उसने सीएनबी का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल शुरू करने से पहले गेल इंडिया के साथ कुछ खनन क्षेत्रों में शुरुआती परियोजना लगाने की भी पहल की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Coal India loses Rs 700 crore in first quarter due to hike in diesel prices

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Coal India