कोल इंडिया निदेशक मंडल ने एल्युमीनियम, सौर क्षेत्रों में कदम रखने को मंजूरी दी

By भाषा | Updated: December 24, 2020 23:26 IST2020-12-24T23:26:12+5:302020-12-24T23:26:12+5:30

Coal India board approves foray into aluminum, solar fields | कोल इंडिया निदेशक मंडल ने एल्युमीनियम, सौर क्षेत्रों में कदम रखने को मंजूरी दी

कोल इंडिया निदेशक मंडल ने एल्युमीनियम, सौर क्षेत्रों में कदम रखने को मंजूरी दी

नयी दिल्ली, 24 दिसंबर सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसके निदेशक मंडल ने एल्युमीनियम और सौर क्षेत्र में जाने तथा विशेष उद्देश्यीय कंपनी गठित करने की सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है।

कोल इंडिया कोयला क्षेत्र की प्रमुख कंपनी है और घरेलू कोयला उत्पादन में उसकी 80 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी है।

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ने शेयर बजार को दी सूचना में कहा, ‘‘कोल इंडिया के निदेशक मंडल की बैठक में एल्युमीनियम मूल्य श्रृंखला (खनन- परिष्करण-स्मेल्टिंग) और सौर बिजली मूल्य श्रृंखला (इनगॉट-वैफर-सेल मोडउ्यूल और उत्पादन) में जाने की सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है।’’

निदेशक मंडल ने विशेष उद्देश्यीय इकाई (एसपीवी) के गठन को भी मंजूरी दे दी है। यह नीति आयोग, दीपम (निवेश और लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग) से मंजूरी और व्यवर्हायता अध्ययन तथा व्यापार विश्लेषण पर निर्भर है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Coal India board approves foray into aluminum, solar fields

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे