कोल इंडिया ने ई-नीलामी के जरिये बिजली क्षेत्र को 173.4 लाख टन कोयला आवंटित किया

By भाषा | Updated: November 16, 2021 18:15 IST2021-11-16T18:15:20+5:302021-11-16T18:15:20+5:30

Coal India allocates 173.4 lakh tonnes of coal to power sector through e-auction | कोल इंडिया ने ई-नीलामी के जरिये बिजली क्षेत्र को 173.4 लाख टन कोयला आवंटित किया

कोल इंडिया ने ई-नीलामी के जरिये बिजली क्षेत्र को 173.4 लाख टन कोयला आवंटित किया

नयी दिल्ली, 16 नवंबर कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने बिजली क्षेत्र के लिए विशेष फॉरवर्ड ई-नीलामी योजना के तहत अप्रैल-सितंबर में 173.4 लाख टन कोयला आवंटित किया, जो सालाना आधार पर 72.1 प्रतिशत अधिक है।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ने इस योजना के तहत एक साल पहले इसी अवधि में 100.7 लाख टन कोयले का आवंटन किया था।

हालांकि, सितंबर में बिजली क्षेत्र के लिए इस योजना के तहत कोई कोयला आवंटित नहीं किया गया था।

फॉरवर्ड ई-नीलामी के जरिये कोयला आवंटन का मकसद उन उपभोक्ताओं को कोयला उपलब्ध कराना है, जो अपने परिचालन की योजना बनाने के लिए ई-नीलामी के माध्यम से लंबी अवधि में सुनिश्चित रूप से आपूर्ति चाहते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Coal India allocates 173.4 lakh tonnes of coal to power sector through e-auction

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे