सिटी यूनियन बैंक को मार्च तिमाही में 111.18 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

By भाषा | Updated: May 28, 2021 18:24 IST2021-05-28T18:24:52+5:302021-05-28T18:24:52+5:30

City Union Bank reported net profit of Rs 111.18 crore for the March quarter | सिटी यूनियन बैंक को मार्च तिमाही में 111.18 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

सिटी यूनियन बैंक को मार्च तिमाही में 111.18 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

चेन्नई 28 मई निजी क्षेत्र के सिटी यूनियन बैंक का शुद्ध लाभ 31 मार्च, 2021 को समाप्त तिमाही में बढ़कर 111.18 करोड़ रुपये रहा।

बैंक ने शुक्रवार को बीएसई को बताया उसे पिछले वित्त वर्ष इसी तिमाही में 95.29 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

मार्च 2021 तिमाही में समाप्त वित्त वर्ष में बैंक का शुद्ध लाभ बढ़कर 592.82 करोड़ रुपये रहा , इससे पिछले वित्त वर्ष में 476.31 करोड़ रुपये था।

जनवरी-मार्च 2021 तिमाही में उसे 1,121.43 करोड़ रुपये की आय हुई जबकि पिछले साल की इसी अवधि में उसकी आय 1,220.98 करोड़ रुपये रही थी।

उसने बताया कि 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष 2020-21 में उसकी कुल आय 4,839.45 करोड़ रुपये रही। इससे पिछले वर्ष में यह 4,848.54 करोड़ रुपये थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: City Union Bank reported net profit of Rs 111.18 crore for the March quarter

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे