गैस्ट्रिक अल्सर के इलाज में उपयोगी दवा के 5.8 लाख से अधिक पैकेट वापस मंगा रही सिप्ला

By भाषा | Updated: January 10, 2021 14:40 IST2021-01-10T14:40:28+5:302021-01-10T14:40:28+5:30

Cipla recalling over 5.8 lakh packets of medicine useful in the treatment of gastric ulcer | गैस्ट्रिक अल्सर के इलाज में उपयोगी दवा के 5.8 लाख से अधिक पैकेट वापस मंगा रही सिप्ला

गैस्ट्रिक अल्सर के इलाज में उपयोगी दवा के 5.8 लाख से अधिक पैकेट वापस मंगा रही सिप्ला

नयी दिल्ली, 10 जनवरी दवा कंपनी सिप्ला अमेरिकी बाजार से गैस्ट्रिक अल्सर के इलाज में उपयोग होने वाली दवा के 58 लाख से अधिक पैकेट वापस मंगा रही है। अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) की एक रिपोर्ट में यह कहा गया है।

औषधि कंपनी 10 एमजी, 20 एमजी और 40 एमजी की क्षमता वाली एसोमेप्राजोल मैगनेशियम दवा अमेरिकी बाजार से वापस मंगा रही है।

सिप्ला ने इन दवाओं को महाराष्ट्र स्थित कुरकुंभ कारखाने में विनिर्माण किया था और उसे बाद में अमेरिका के न्यू जर्सी स्थित अनुषंगी इकाई को भेजा था।

यूएसएफडीए के अनुसार अन्य उत्पादों के साथ संक्रमित होने से कंपनी इन दवाओं को वापस मंगा रही है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि औषधीय तत्व क्रॉसपोवीडोन, एनएफ थेयोफिलाइन से संक्रमित पाया गया।

अमेरिकी नियामक के अनुसार कंपनी 10 एमजी क्षमता के 2,84,610 पैकेट और 20 एमजी के 2,89,350 पैकेट दवा वापस मंगा रही है। साथ ही कंपनी 40 एमजी क्षमता के एसोमेप्राजोल मैगनेशियम के 6,491 पैकेट वापस मंगा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cipla recalling over 5.8 lakh packets of medicine useful in the treatment of gastric ulcer

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे