राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र दिल्ली में सीआईएल बनायेगी एक नमूना खदान

By भाषा | Updated: September 30, 2021 20:53 IST2021-09-30T20:53:53+5:302021-09-30T20:53:53+5:30

CIL to build a sample mine at National Science Center Delhi | राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र दिल्ली में सीआईएल बनायेगी एक नमूना खदान

राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र दिल्ली में सीआईएल बनायेगी एक नमूना खदान

नयी दिल्ली, 30 सितंबर सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी सीआईएल ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद (एनसीएसएम) की इकाई राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र दिल्ली में कोयला खदान के दिखावटी नमूने के निर्माण के लिए धन मुहैया कराएगी।

कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने एक बयान में कहा कि नकली खदान आगंतुकों को एक प्रत्यक्ष अनुभव और इस बात की जानकारी देगा कि कोयला खदान कैसे काम करती है।

यहां अत्याधुनिक डिजिटल डिस्प्ले, आभासी तौर पर वास्तविकता और सिमुलेटर की मदद से एक असली खदान जैसे नजारे और आवाज निर्माण किया जाएगा। इससे आगंतुकों को एक वास्तविक खदान का अनुभव मिलेगा और वे उन चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों का भी अनुभव करेंगे जिनमें कोयले का खनन किया जाता है।

यह आगंतुकों को शिक्षित भी करेगा, उनमें दैनिक जीवन में कोयले के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करेगा और उन्हें नए दृष्टिकोण के साथ कोयला खनन को समझने में मदद करेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CIL to build a sample mine at National Science Center Delhi

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे