चोलामंडलम इनवेस्टमेंट ने दूसरी तिमाही में 606.54 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया

By भाषा | Updated: October 30, 2021 15:04 IST2021-10-30T15:04:54+5:302021-10-30T15:04:54+5:30

Cholamandalam Investment posted net profit of Rs 606.54 crore in Q2 | चोलामंडलम इनवेस्टमेंट ने दूसरी तिमाही में 606.54 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया

चोलामंडलम इनवेस्टमेंट ने दूसरी तिमाही में 606.54 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया

चेन्नई, 30 अक्टूबर चोलामंडलम इनवेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी ने 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में 606.54 करोड़ रुपये का एकल शुद्ध लाभ कमाया है।

इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 431.91 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। 30 सितंबर को समाप्त छमाही में एकल आधार पर कंपनी का शुद्ध लाभ बढ़कर 933.34 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 862.84 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी ने शनिवार को बयान में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी एकल कुल आय मामूली बढ़कर 2,470.69 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले साल की समान अवधि में 2,439.78 करोड़ रुपये रही थी।

पहली छमाही के दौरान कंपनी की एकल कुल आय 4,937.70 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान छमाही में 4,553.43 करोड़ रुपये रही थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cholamandalam Investment posted net profit of Rs 606.54 crore in Q2

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे