ऋण संकट में फंसे चीनी बिल्डर ने बॉन्ड के ब्याज भुगतान की बात कही

By भाषा | Updated: September 22, 2021 19:40 IST2021-09-22T19:40:48+5:302021-09-22T19:40:48+5:30

Chinese builder stuck in debt crisis talked about payment of bond interest | ऋण संकट में फंसे चीनी बिल्डर ने बॉन्ड के ब्याज भुगतान की बात कही

ऋण संकट में फंसे चीनी बिल्डर ने बॉन्ड के ब्याज भुगतान की बात कही

बीजिंग, 22 सितंबर (एपी) अरबों डॉलर के भुगतान संकट से जूझ रहे चीन के एक रियल एस्टेट डेवलपर ने वैश्विक बाजारों को यह भरोसा दिया कि वह इस सप्ताह चुकाये जाने वाले ब्याज का भुगतान कर देगी।

इस बीच निवेशक अनुमान लगा रहे हैं कि चीनी सरकार क्या इस मामले में हस्तक्षेप कर सकती है या नहीं।

अर्थशास्त्रियों का कहना है कि एवरग्रैंड समूह यदि अपने 310 अरब अमेरिकी डॉलर के कर्ज का पुनर्गठन करता है, तो बैंकों और बॉन्डधारकों को नुकसान उठाना पड़ेगा, लेकिन बीजिंग के पास ऋण संकट से बचने के लिए संसाधन हैं।

चीन के निजी क्षेत्र के सबसे बड़े समूहों में से एक एवरग्रैंड ने कहा कि वह बृहस्पतिवार को चार अरब युआन (62 करोड़ अमेरिकी डॉलर) के बॉन्ड का भुगतान करेगा।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस संबंध में विवरण बाजार के बाहर बातचीत में तय किया गया, लेकिन उसने ऐसा कोई संकेत नहीं दिया कि भुगतान में कोई बदलाव किया गया है या नहीं।

बॉन्ड की ब्याज दर 5.8 प्रतिशत है, जिसके तहत एक साल के लिए सामान्य राशि बकाया 23.2 करोड़ युआन (3.6 करोड़ डॉलर) होगी।

एवरग्रैंड ने मार्च में अमेरिकी डॉलर मूल्यवर्ग के बांड सहित भविष्य के संभावित भुगतानों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chinese builder stuck in debt crisis talked about payment of bond interest

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे