चीन की आर्थिक वृद्धि छह प्रतिशत से अधिक रह सकती है: प्रधानमंत्री ली

By भाषा | Updated: March 11, 2021 21:04 IST2021-03-11T21:04:50+5:302021-03-11T21:04:50+5:30

China's economic growth may exceed 6 percent: Prime Minister Lee | चीन की आर्थिक वृद्धि छह प्रतिशत से अधिक रह सकती है: प्रधानमंत्री ली

चीन की आर्थिक वृद्धि छह प्रतिशत से अधिक रह सकती है: प्रधानमंत्री ली

बीजिंग, 11 मार्च चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग ने बृहस्पतिवार को कहा कि दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था आधिकारिक लक्ष्य छह प्रतिशत से अधिक दर से वृद्धि कर सकती है। अमेरिका के साथ बढ़ते तनाव के बीच संसद के अगले 15 साल के लिये विकास की रूपरेखा को मंजूरी देने के साथ उन्होंने यह बात कही।

चीन की संसद ‘ नेशनल पीपुल्स कांग्रेस’ (एनपीसी) ने देश के आर्थिक और सामाजिक विकास के लिये 14वीं पंचवर्षीय योजना (2021-2025) को मंजूरी दी। इसके साथ ही 2035 तक के लिये दीर्घकालीन लक्ष्यों के लिये भी रूपरेखा को मंजूरी दी गयी है।

नई योजनाओं में महत्वकांक्षी लक्ष्य रखे गये हैं। सेमिकंडक्टर चिप जैसी महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकी को लेकर अमेरिकी पाबंदियों को देखते हुए चीन चाहता है कि उसकी अर्थव्यवस्था नवप्रवर्तन के लिहाज से ज्यादा मजबूत हो।

नई योजना के तहत, चीन का अनुसंधान एवं विकास पर सात प्रतिशत व्यय का लक्ष्य है। यह 2025 तक कुल 580 अरब डॉलर हो सकता है। चीन का मानना है कि उस समय तक दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की 65 प्रतिशत आबादी रोजगार के बेहतर अवसरों के साथ शहरी क्षेत्रों में रहेगी।

पंचवर्षीय योजना के अनुसार चीन ने परमाणु ऊर्जा उत्पादन क्षमता बढ़ाकर 2025 तक 70,000 मेगावाट करने का लक्ष्य रखा है जो 2020 में करीब 50,000 मेगावाट था।

संसद सत्र समाप्त होने के बाद डिजिटल तरीके से आयोजित संवाददाता सम्मेलन में ली ने कहा कि चीन अगले पांच सान में वैज्ञानिक और प्रौद्योगिकी नवप्रवर्तन को बढ़ावा देने के लिये कदम उठाएगा और निजी क्षेत्रों की अनुसंधान एवं विकास में भागीदारी के लिये प्रोत्साहित करेगा।

उन्होंने कहा कि चीन ने वैज्ञानिक और प्रौद्योगिकी अनुसंधान के क्षेत्र में बड़ी सफलताएं हासिल की हैं, लेकिन देश अभी भी बुनियादी अनुसंधान के संदर्भ में पीछे है।

प्रधानमंत्री के अनुसार बुनियादी शोध पर कुल अनुसंधान एवं विकास व्यय का छह प्रतिशत खर्च हो रहा है जबकि विकसित देशों में यह 15 से 25 प्रतिशत के बीच है।

उन्होंने यह भी कहा कि एनपीसी की हाल में 2021 में 6 प्रतिशत वृद्धि का लक्ष्य कोई कम नहीं है।

यह पूछे जाने पर कि अंतरराट्रीय मुद्राकोष ने जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) में 8 प्रतिशत वृद्धि का लक्ष्य दिया है, ऐसे में छह प्रतिशत वृद्धि दर लक्ष्य तय क्यों किया गया है, ली ने कहा कि यह लक्ष्य कोई पत्थर की लकीर नहीं है बल्कि एक अनुमान मात्र है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें मजबूत वृद्धि हासिल कर खुशी होगी...लेकिन हम कई अनिश्चितताओं को भी ध्यान में रख रहे हैं। इसमें चीन में आर्थिक पुनरूद्धार के साथ वैश्विक आर्थिक वृद्धि और विकास शामिल हैं।’’

प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता रोजगार सृजन पर है। इस साल 1.1 करोड़ से अधिक नये शहरी रोजगार सृजित करने का लक्ष्य रखा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: China's economic growth may exceed 6 percent: Prime Minister Lee

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे