चीन ने कहा, शिनजियांग पर अमेरिकी उपायों से वैश्विक व्यापार को खतरा

By भाषा | Updated: July 15, 2021 18:05 IST2021-07-15T18:05:07+5:302021-07-15T18:05:07+5:30

China said, US measures on Xinjiang threaten global trade | चीन ने कहा, शिनजियांग पर अमेरिकी उपायों से वैश्विक व्यापार को खतरा

चीन ने कहा, शिनजियांग पर अमेरिकी उपायों से वैश्विक व्यापार को खतरा

बीजिंग, 15 जुलाई (एपी) चीन की सरकार ने शिनजियांग में जबरन मजदूरी कराने के अमेरिकी आरोपों को खारिज करते हुए वाशिंगटन पर वैश्विक व्यापार को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया।

इससे पहले अमेरिकी सांसदों ने शिनजियांग पर आयात प्रतिबंधों को समर्थन दिया था और क्षेत्र के साथ व्यापार करने वाली अमेरिकी कंपनियों को कानूनी जोखिमों की चेतावनी दी थी।

अमेरिकी सीनेट ने बुधवार को शिनजियांग में जबरन मजदूरी से बने सामानों के आयात पर रोक लगाने को मंजूरी दी थी, जहां सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी पर ज्यादातर मुस्लिम जातीय समूहों के सदस्यों को प्रताड़ित करने का आरोप है।

चीन के वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता गाओ फेंग ने गुरुवार को कहा, ‘‘शिनजियांग में तथाकथित मानवाधिकार और जबरन मजदूरी के आरोप तथ्यों के साथ जरा भी मेल नहीं खाते हैं।’’

उन्होंने सीधे अमेरिकी सीनेट की कार्रवाई का उल्लेख किए बिना कहा, ‘‘अमेरिकी दृष्टिकोण ने वैश्विक औद्योगिक और आपूर्ति श्रृंखला की सुरक्षा तथा स्थिरता को गंभीर रूप से कमजोर कर दिया है और चीन इसका कड़ा विरोध करता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: China said, US measures on Xinjiang threaten global trade

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे