चीन ने एकाधिकार निरोधक मामले में इंटरनेट कंपनियों पर जुर्मान लगाया
By भाषा | Updated: July 7, 2021 18:11 IST2021-07-07T18:11:41+5:302021-07-07T18:11:41+5:30

चीन ने एकाधिकार निरोधक मामले में इंटरनेट कंपनियों पर जुर्मान लगाया
बीजिंग सात जुलाई (एपी) चीन में एकाधिकार निरोधक नियामक ने प्रतिस्पर्धा को प्रभावित करने के मामलों में बुधवार को इंटरनेट दिग्गज अलीबाबा और टेनसेंट सहित अन्य कंपनियों पर जुर्माना लगाया।
बाजार विनियमन से जुड़े राज्य प्रशासन ने बताया कि उसने 22 मामलों में कई कंपनियों पर अन्य कंपनियों में हिस्सेदारी हासिल करने जैसी गतिविधियों में शामिल होने पर पांच लाख युआन (75 हजार डॉलर) का जुर्माना लगाया। प्रशासन का कहना है कि जिस तरीके से अन्य कंपनियों में हिस्सेदारी खरीदी गयी, उससे अनुचित रूप से बाजार में उनका दखल बढ़ सकता है।
चीन के नेताओं को दरअसल उसके सबसे बड़ी इंटरनेट कंपनियों के प्रभुत्व की चिंता है। यह कंपनियां वित्त, स्वास्थ्य सेवाओं और अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में विस्तार कर रही हैं। सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी का कहना है कि इस साल एकाधिकार-विरोधी प्रवर्तन, विशेष रूप से तकनीक में उसकी एक प्राथमिकता है।
इससे पहले चीन सरकार ने अलीबाबा समूह पर भी प्रतिस्पर्धा को खत्म करने के मामले में 2.8 अरब डॉलर का बड़ा जुर्माना लगाया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।